MP: जयवर्धन सिंह ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'कानून व्यवस्था बदहाल, CM किसी और को सौंप दें गृह विभाग'

MP News: ग्वालियर में इंटक के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने आए कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मोहन सरकार पर निशना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, क्यों ना किसी और को गृह विभाग CM सौंप दें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior News: कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह इंटक के दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने मोहन सरकार पर निशाना साधा. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं, जबकि गृह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के ही पास है. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार मजदूरों का शोषण करने में जुटी हुई है. मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, जबकि ठेकेदार मुनाफा कमा रहे हैं. 20 साल में भाजपा के राज में हमारे प्रदेश में एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ है.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि वर्तमान में जो कानून व्यवस्था है वो बहुत चिंतजन है. एक तरफ तो स्वयं सीएम ही गृहमंत्री हैं, लेकिन अगर हम महु की बात करें तो जिस दिन न्यूजीलेंड का मैच हुआ उस दिन वहां पर हिंसा हुई. मऊगंज में दुखद हादसा हो गया. दमोह या फिर मुरैना... ऐसे अनेकों हादसे हुए, जिससे स्पष्ट दिख रहा है कि कानून व्यवस्था पर जो नियंत्रण सीएम साहब का होना चाहिए वह नहीं दिख रहा है.

Advertisement

किसी और को गृहमंत्रालय दे दें CM

उन्होंने कहा कि सीएम साहब को मेरी सलाह है कि वो गृहमंत्रालय किसी और को दे दें, क्योंकि यह ऐसा विभाग हैं जिसके पास पूरी प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का भार रहता है, जो फिलहाल उनसे नहीं संभल रही है.

Advertisement

विकास नहीं कर पा रहे तो क्यों बने मंत्री

जयवर्धन सिंह ने ग्वालियर चंबल मे औद्योगिकरण न होने पर तंज कसते हुए कहा कि हम जब ग्वालियर के विकास के बारे में बात कर रहे हैं तो बड़े आश्चर्य की बात है कि ऐसे अद्भुत मंत्री है ग्वालियर में जो स्वयं विकास नहीं कर पा रहे हैं. यह मंत्री दूसरों को विकास करने के लिए बुला रहे हैं. जयवर्धन सिंह ने कहा कि आप काम नहीं कर पा रहे हो तो मंत्री क्यों बने हो. उनको इतना बड़ा सम्मान मिला हैं, पद मिला हैं और अगर वो मंत्री होने के बाद भी काम नहीं कर पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें.

Advertisement

कोई और क्षमतावान हो वह मंत्री बन जाए क्यों कि मंत्री तो वह व्यक्ति होता हैं जो काम कराता हैं. अब जब धरना मंत्री ही देंगे तो आप स्वयं कल्पना कीजिये कि ग्वालियर के आमजन की क्या स्थिति होंगी. मैं चाहता हूं कि अगर मंत्री जी चाहे तो में उनकी सीएम साहब से सिफारिश कर दें कि मंत्री जी की सुन लो. सिंह ने बेरोजगारों का नाम बदलने को युवाओं के साथ मज़ाक बताया. 

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में फिर उलटफेर, SHR को हराकर DC ने मारी बड़ी छलांग, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?

Topics mentioned in this article