Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लगातार वारदात और गुंडई की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला रविवार रात का है, जहां बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अस्पताल की पार्किंग के कर्मचारी (Hospital Parking Employee) के साथ जमकर मारपीट की है. इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा, तो वे कर्मचारी को कार से अगवा कर ले गए और दो घंटे तक सड़क पर घुमाते हुए उसे पीटते रहे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर के मुरार सरकारी अस्पताल स्थित पेड़ पार्किंग में देर रात कर्मचारी ललिश बघेल के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट की है. मारपीट की घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुई है. बदमाशों का मारपीट से जब मन नहीं भरा, तो कर्मचारी को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर उसका किडनैप कर ले गए और बदमाशों ने फिर से कार के अंदर पार्किंग कर्मचारी के साथ मारपीट की. बदमाश शहर में डेढ़ से दो घंटे उसे घूमाते रहे. फिर उसे मरणासन्न हालत में थाटीपुर इलाके में छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Budget: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में कम हो गए पेट्रोल के दाम, महंगाई भत्ता भी बढ़ गया...
राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल
घायल अस्पताल के कर्मचारी को देर रात किसी राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. थाना मुरार के टीआई मदन मोहन मालवीय ने बताया कि पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बदमाशों की करतूत का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को मिला है. फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar: घर से 30 बकरा-बकरी को चुरा ले गए थे चोर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार