प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्वालियर को मिला बड़ा तोहफा, अयोध्या के लिए फ्लाइट आज से होगी शुरू

Gwalior-Ayodhya Air Connectivity: प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्वालियर के लोगों को अयोध्या जाने के लिए एक बड़ी सहूलियत मिली है. ग्वालियर से अभी अयोध्या के लिए सीधे ट्रेन कनेक्टिविटी भले ही न हो लेकिन यहां के लोग विमान से सीधे अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Gwalior-Ayodhya Flight: ग्वालियर अंचल के लोगों के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) से पहले ही ग्वालियर के लोगों को ग्वालियर से अयोध्या (Gwalior to Ayodhya) के बीच एयर कनेक्टिविटी (Air Connectivity) मिलने जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर (Gwalior) में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है. जिसका अगले महीने उद्घाटन होने की उम्मीद है.

आज से अयोध्या के लिए फ्लाइट होगी शुरू

इस समय पूरा देश भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्साहित है. जिसके चलते देश भर से लोग अयोध्या जाना चाहते हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्वालियर के लोगों को अयोध्या जाने के लिए एक बड़ी सहूलियत मिली है. ग्वालियर से अभी अयोध्या के लिए सीधे ट्रेन कनेक्टिविटी भले ही न हो लेकिन यहां के लोग विमान से सीधे अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे. ग्वालियर से अयोध्या के बीच यह सीधी फ्लाइट सेवा एयर इंडिया द्वारा एयर बस के माध्यम शुरू किया जा रहा है. इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को यह नई फ्लाइट सेवा भी उपलब्ध हो सकेगी.

Advertisement

जानें फ्लाइट का शेड्यूल और रूट

यह फ्लाइट बेंगलुरु से ग्वालियर, ग्वालियर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या जाएगी. ग्वालियर से अयोध्या का यह सफर जो सड़क मार्ग से लगभग 11 घंटे का होता है, लेकिन फ्लाइट से इसे 3 घंटे 5 मिनट में ही पूरा हो सकता है. यह फ्लाइट सुबह 8.15 बजे ग्वालियर से उड़ान भरकर 9.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. जहां 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर अयोध्या पहुंचेगी. ग्वालियर से अयोध्या का शुरुआती किराया साढ़े पांच हजार रुपये है. यह एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग विमान है, जिसमें 180 यात्री बैठ सकते हैं.

Advertisement

अकासा 30 से शुरू करेगा दिल्ली के लिए फ्लाइट

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद अब दिल्ली के लिए अकासा भी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है. यह 30 जनवरी से शुरू होगी. इसके अनुसार अकासा की दिल्ली-ग्वालियर फ्लाइट, ग्वालियर 12.45 बजे आएगी जबकि 1.45 बजे रवाना होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - जेपी नड्डा ने दिल्ली में बुलाई BJP नेताओं की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर प्रभारियों की होगी नियुक्ति

ये भी पढ़ें - महाकाल की सवारी पर ‘कुल्ला' के मामले में शिकायतकर्ता और गवाह दोनों मुकरे, हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत