पूर्व मंत्री के दामाद की 15 लाख की चेन ने छुड़ाए पसीने, अंत में ऐसे पलट गई पूरी कहानी, जानें कहां मिली?

Gwalior Crime News: ग्वालियर के एमपी टूरिज्म होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूर्व मंत्री के दामाद की 15 लाख की चेन चोरी होने की सूचना फैली. पुलिस की घंटों की जांच के बाद हार घर में ही कोट की जेब से मिल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोने की चेन चोरी होने के बाद हंगामा करते लोग.

Gwalior Gold Necklace Missing Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पूर्व मंत्री के दामाद ने मप्र पर्यटन विकास निगम के होटल में 15 लाख की सोने की चेन खोने का दावा किया. इसे लेकर होटल में जमकर हंगामा हुआ, पुलिस पहुंची और चेन को तलाशने के प्रयास शुरू किए गए. घंटों की मशक्कत के बाद भी चेन नहीं मिली. इसी बीच खबर आई की चेन घर में रखे एक कोट की जेब में मिली है. इसके बाद पुलिस और होटल प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के दिमनी क्षेत्र से पूर्व विधायक और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री गिर्राज डंडोतिया की बेटी की शादी थी. जिसमें शामिल होने के लिए उनके दामाद शिवम पलिया अपने दोस्तों के साथ आए थे, सभी मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल तानसेन रेजिड़ेंसी के रूम नंबर-211 में रुके थे. विदा होने के बाद जब बाराती अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक खबर फैली कि दामाद शिवम पलिया की 15 लाख रुपये की सोने की चेन कमरे से गायब है. इसके बाद होटल में हंगामा शुरू हो गया.

पुलिस होटल में पहुंची

कीमती सोने की चेन खोने की सूचना पर टीआई शैलेन्द्र भार्गव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए. चार संदेहियों से पूछताछ भी गई. करीब चार घंटे तक चली जांच के बीच पूर्व मंत्री के परिजनों ने खबर दी कि चेन घर में एक कोट की जेब में मिल गई है. बताया गया कि किसी बच्चे ने चेन कोट की जेब मे डाल दीं थी, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल रोकी.

18 साल में 10वीं बार मां बनी महिला, बेटे को दिया जन्म, सबसे बड़े बेटे की उम्र 17; हाई रिस्क डिलीवरी सफल

Advertisement

जांच में होटल में मिली खामियां

इस मामले में होटल प्रबंधन की बड़ी चूक भी सामने आई, क्योंकि होटल के आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर होटल में सच में कोई वारदात होती है तो क्या होता.

MP के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, SC के आदेश पर SIT करेगी नीलेश आत्महत्या केस की जांच, पत्नी ने लगाए हैं गंभीर आरोप

Advertisement

गिर्राज डंडोतिया कौन?

मुरैना निवासी गिर्राज डंडोतिया जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तब वे मुरैना जिले के दिमनी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे. भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया ने उन्हें मंत्री बनवा दिया था, लेकिन भाजपा के टिकट पर लड़े उप चुनाव में वे जीत नहीं सके.

Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा