महिला थाने के पास नाबालिग के अपहरण की कोशिश! हिम्मत दिखाकर बची छात्रा; CCTV के आधार पर ऑटो बरामद

ग्वालियर में महिला थाने के पास दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया. छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से खुद को छुड़ाया और थाने पहुंची. पुलिस ने CCTV footage के आधार पर auto rickshaw बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Girl Kidnapping Attempt: ग्वालियर में दिनदहाड़े हुई एक घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. कॉलेज जा रही फर्स्ट ईयर की नाबालिग छात्रा के साथ ऑटो सवार तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर छेड़छाड़ करते हुए उसका अपहरण करने की कोशिश की. यह वारदात शहर के सबसे व्यस्त इलाके में हुई, जो महिला थाने से महज 50 कदम की दूरी पर हुई. छात्रा ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर थाने की ओर दौड़ पड़ी, जिसके बाद आरोपी ऑटो छोड़कर भाग निकले.

यह मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा रोज की तरह सुबह करीब 11 बजे कॉलेज के लिए घर से निकली थी. जैसे ही वह महिला थाने के पास पहुंची, एक ऑटो वहां खड़ा था जिसमें ड्राइवर के अलावा दो युवक बैठे हुए थे. छात्रा के पास से गुजरते ही उन बदमाशों ने उसका पीछा शुरू कर दिया. देखते ही देखते एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरा युवक उसे ऑटो में खींचने लगा.

छात्रा की बहादुरी से टली वारदात

घटना के वक्त ऑटो का चालक चिल्लाया जल्दी इसे ऑटो में बिठाओ! लेकिन छात्रा ने हार नहीं मानी. उसने पूरी ताकत से बदमाशों से हाथ छुड़ाया और जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी. सड़क पर लोगों का ध्यान अपनी ओर जाते देख वह भागती हुई पड़ाव चौराहे की तरफ दौड़ी और सीधे महिला थाने पहुंच गई. हालांकि वहां तुरंत कोई मदद नहीं मिली, लेकिन छात्रा की बहादुरी देखकर बदमाश ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी के ‘ब्राजीलियन मॉडल वोटर' का सच कुछ और है? जानिए Matheus Ferroro की असली कहानी

Advertisement

परिवार में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद छात्रा और उसका परिवार गहरे सदमे में है. परिवार वालों ने बताया कि अब वे अपनी बेटी को कॉलेज भेजने से डर रहे हैं. यह वारदात महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और महिला थाने के बीच हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. छात्राओं की सुरक्षा के लिए शहर में इतने सारे पुलिस थाने होने के बावजूद इस तरह की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

CCTV फुटेज से मिली अहम सुराग

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई शुरू की है. इलाके के CCTV कैमरे खंगाले गए, जिनमें संदिग्ध ऑटो दिखाई दे रहा है. टीआई पड़ाव थाना शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि पुलिस ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन चालक और बाकी बदमाशों की पहचान कर रही है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, मोहम्मद शमी बाहर; ODI से रो-को बाहर?