MP में दबंगों की ज्यादती से परेशान एक परिवार ने धर्म बदलने की दी धमकी, ये बताई पूरी घटना

MP News: ग्वालियर में एक परिवार के लोगों ने पुलिस के सामने गुहार लगाते हुए कहा कि जब न्याय दिलाने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा तो वे दुखी और परेशान होकर धर्म परिवर्तन करके कोई दूसरा धर्म अपना लेंगे. कम से कम उन लोगों का साथ तो मिलेगा.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में  एक परिवार के मढ़ैया को नेस्तनाबूद करने फिर पीटकर गांव से भगाने और उनकी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. इस घटना से एक परिवार इतना ज्यादा परेशान और दुखी हो गया कि उसने अपना धर्म बदलने का ही मन बना लिया. अपनी परेशानी को लेकर परिवार SP दफ्तर पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. 

न्याय न मिला तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे

ग्वालियर जिले के सातऊं गांव के नामदेव परिवार के सदस्य रामनिवास ने यह आरोप लगाया है कि गांव के दबंगों ने उनकी जमीन छीन ली है और उन्हें काम भी नहीं करने देते हैं. उन्हें वहां से भगा दिया है.साथ ही इस परिवार का यह भी आरोप है कि हिंदू ही हिंदू का दुश्मन है और उन्हें यदि न्याय नहीं मिला, तो वह हिन्दू धर्म छोड़कर कोई और धर्म अपना लेंगे.

Advertisement
यह परिवार न्याय की गुहार लेकर थाने भी पहुंचा था. लेकिन वहां पर सुनवाई नहीं होने पर पूरा परिवार ग्वालियर एसपी कार्यालय में पहुंचा और पुलिस अधिकारियों को अपनी आप बीती सुनाई. अफसरों ने इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए.

 उसने कहा कि वह कई दिनों से झांसी रोड थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में शिकायत कर चुका है. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. उल्टे दबंगों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है. पीड़ित रामनिवास नामदेव का कहना है कि आरोपियों मानसिंह जितेंद्र और ने पहले धर्मेंद्र गुर्जर आदि ने उसकी पाटौर और मढैया को JCB मशीन से तोड़वा दिया. विरोध करने पर मारपीट करके उन्हें गांव के घर से निकाल दिया. क्षेत्र गुर्जर बाहुल्य है इसलिए उसके समाज के कम ही लोग हैं. इनमें भी अधिकांश लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं.

 रामनिवास नामदेव ने पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे हिंदू धर्म छोड़ देंगे और अन्य धर्म को अपना लेंगे. क्योंकि हिंदुओं के बीच रहकर हिंदू ही जब शोषण करने लगें हैं. उन्हें गांव छोडऩे पर मजबूर करें तो उनका ऐसे समाज में रहना मुश्किल है.

परिवार की वृद्ध महिला का भी कहना है कि उनकी जमीन छीन ली है और उनके बच्चों को गांव में काम भी नहीं करने दिया जा रहा. मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा हुआ होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर जांच की बात कही है. साथ ही कहा है कि मामला जमीनी विवाद का है राजस्व अधिकारियों के माध्यम से भी इसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें Sawan 2024:सावन के पूरे महीने में ये कर लिया तो भोलेबाबा हो जाएंगे खुश

ये आरोप भी लगाए 

इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य रामनिवास नामदेव का यह भी आरोप है कि इन दबंग लोगों मानसिंह आदि ने उनकी जमीन और मकान को भी हड़प लिया है .19 जुलाई को भी मानसिंह के परिवार के धर्मेंद्र और संदीप ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी. किसी तरह वह भाग निकला. 18 जुलाई को वह अपने पुश्तैनी घर गया था तब आरोपियों ने उसे दोबारा गांव में नहीं घुसने की हिदायत दी थी. इसकी शिकायत झांसी रोड पुलिस से की गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की. ASP के एम सियाज ने अब इस पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे एडिशनल एसपी ने तुरंत ही इस मामले में झांसी रोड थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं .

Advertisement

ये भी पढ़ें MP में नाबालिग छात्रा को कमरे में बंद कर किया रेप, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

Topics mentioned in this article