MP News: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कोर्स संचालन में विस्तार, 19 नए कोर्स होंगे शुरू...

Gwalior News: ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय भी दो नए डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा हैं. इनमें बीएससी टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन्स, बी कॉम रिटेल रिटेल ऑपरेशन्स के साथ कॉमर्स सेक्सन का एक और कोर्स शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior News: Madhya Pradesh में शुरू होंगे कई सारे नए कोर्स

Madhya Pradesh News: शासन की सहमति से उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी विश्वविद्यालयों के कोर्स संचालन में बड़ा विस्तार करने जा रहा है. इसके तहत अब इनमें 19 नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें बैचलर डिग्री दी जाएगी. हर यूनिवर्सिटी इनमे से मंशा अनुसार कोर्स का चयन कर सकेगी. ग्वालियर (Gwalior) की जीवाजी यूनिवर्सिटी बीएससी टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटलिटी और बी कॉम रिटेल ऑपरेशन्स में भी ग्रेजुएशन करवाएगी. 

क्रिस्प द्वारा शुरू किए जाएंगे यह कोर्स

यह नए कोर्स सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम एन्ड पॉलिसीज नई दिल्ली के सहयोग से शुरू होने जा रहे हैं. इन कोर्स को कब शुरू करना है, इनमें स्टूडेंट का प्रवेश कैसे होगा ? और इनका स्वरूप क्या होगा ? इन तमाम तमाम बिंदुओं पर चर्चा के लिए बीते दिनों क्रिस्प के आला अफसरों और मध्यप्रदेश के कुल गुरुओं, रजिस्ट्रार और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बड़ी साझा बैठक हुई थी. इसमें तय किया गया कि इनकी शुरुआत इसी शैक्षणिक सत्र से की जाएगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश में शुरू होंगे यह कोर्स

क्रिस्प के जरिये मध्यप्रदेश के अलग अलग यूनिवर्सिटीज में जो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं उनमें - कॉमर्स सेक्सन में , बीकॉम  लॉजिस्टिक, बीकॉम ई कॉम ऑपरेशन्स, बी कॉम इन रिटेल ऑपरेशन्स , बीकॉम बीएफएसआई. फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्सन में बीएससी फूल स्टॉक वेब डेवलपमेन्ट, बीएससी फूल स्टॉक डेटा साइंस, जूलॉजी और होम साइंस में बीएससी, बीएससी इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बीएससी टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन्स, फिजिक्स में बीएससी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मैनेजमेंट सर्विस, मैथमेटिक्स एन्ड केमिस्ट्री सेक्सन में बीएससी इन मेन्युफेक्चरिंग सर्विसेज, बॉटनी और जूलॉजी सेक्सन में बीएससी मार्केटिंग एन्ड सेल्स (फार्मा एन्ड मेड टैक ) केमिस्ट्री में बीएससी फर्नास्युटिकल मैन्युकेक्चरिंग एन्ड क्वालिटी, होम साइंस में बीएससी फैशन डिजाइनिंग एन्ड टेक्नोलॉजी, मैथ्स फिजिक्स एंड केमिस्ट्री में बीएससी गेम, आर्ट एंड डिजाइन, बीएससी एनिमेशन एन्ड बीएफएक्स, बीएससी डिजिटल मार्केटिंग एन्ड एडवरटाइजिंग, बीएससी फ़िल्म एन्ड टीवी प्रोडक्शन, बीएससी मिडिया कम्युनिकेशन शामिल हैं.

Advertisement

ग्वालियर में शुरू होंगे ये कोर्स

इस बदलाव और विस्तार में ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय भी दो नए डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा हैं. यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन में कोऑर्डिनेटर और मीडिया प्रमुख डॉ विमलेंद्र सिंह राठौर के अनुसार जेयू तीन नए कोर्स शुरू कर रहा है. इनमें बीएससी टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन्स, बी कॉम रिटेल रिटेल ऑपरेशन्स के साथ कॉमर्स सेक्सन का एक और कोर्स शामिल है. इसको लेकर व्यापक तैयारी भी चल रही है. डॉ राठौर कहते है कि इस बदलाव का बड़ा मकसद है क्योंकि ये सभी कोर्स रोजगार मूलक हैं. इनके जरिए स्टूडेंट्स आसानी से और अच्छी नौकरियां पा सकेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंWeather Update: आज भी तपेगा MP-छत्तीसगढ़, कई जिलों में लू और भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, IMD ने जारी की एडवायजरी

ये भी पढ़ें Sagar Dalit Death: बड़ौदिया नोनागिर गांव में खुलेगी पुलिस चौकी, सीएम मोहन ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की मदद का किया ऐलान

Topics mentioned in this article