
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार हो रही विद्युत कटौती की शिकायतों से परेशान ऊर्जा मंत्री मंगलवार की रात को खुद एक्शन में नजर आए. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर देर रात अचानक अपने इलाके में औचक निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े और लोगों से मिले तो उनके सामने की बिजली आपूर्ति की हालत की पोल खुल गई. इनको इलाकों में चार-चार घंटे से लाइट नहीं मिली. ऊर्जा मंत्री ने एक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया.
मिल रही थी शिकायतें
ग्वालियर में भीषण गर्मी के बीच घंटो की लाइट कटौती ने लोगों का जीवन दूभर कर रखा है.जबकि विभाग लगातार दावा करता है कि कहीं कोई कटौती नहीं हो रही है.शिकायतों और दावों की हकीकत जांचने के लिए ऊर्जा मंत्री तोमर बीती मध्य रात औचक निरीक्षण करने निकल पड़े.पहले वे पाताली हनुमान क्षेत्र मे पहुंचे तो वहां बिजली गुल मिली.
मंत्री को स्थानीय नागरिकों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि पिछले तीन से चार घंटे से बिजली नहीं है.यह इलाका तानसेन नगर जोन मे आता हैं. ऊर्जा ऊर्जा मंत्री ने वहीं से आला अफसरों को फोन कर संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता (JE) को संस्पेंड करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें बदमाशों से जब्त रिवॉल्वर-तमंचो को गलवाएगी पुलिस, चाकू-तलवारों पर भी चलेगा बुलडोजर
अफसरों में मचा हड़कंप
मंत्री के आधी रात को औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही बिजली विभाग मे ह्ड़कंप मच गया.अफसर भागे-भागे पहुंचे.ऊर्जा मंत्री तोमर ने फूलबाग़ जोन, ट्रांसपोर्ट नगर जोन, मोतीझील जोन एवं सिकंदर कम्पू जोन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तोमर ने जगह- जगह उपभोक्ताओ से बातचीत भी की. ज्यादातर लोगो ने बिजली व्यवस्था को ख़राब बताया. ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें "PM-CM कार से या पैदल आएं तो देंगे इनाम", आवेदनों को शरीर पर लपेटकर कलेक्टर पहुंच गया युवक, जानें पूरा मामला