Gwalior Electronics Warehouse Fire: ग्वालियर के आनंद नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. इस आगजनी में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. इस गोदाम में टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और कूलर का स्टॉक रखा हुआ था. आग रात करीब 11 बजे लगी है. यह गोदाम बहोडापुर के आनंद नगर में स्थित है.
इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग
ग्वालियर के आनंद नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भयावक थी कि इसकी लपटे दूर-दूर से दिखाई पड़ रही है.
Gwalior Electronics Warehouse Fire: आग बुझाने के लिए तोड़ी गई गोदाम की दीवार .
12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग की भीषण लपटें उठती देख स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और सबसे पहले इसकी सूचना गोदाम मालिक, फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.
Gwalior Electronics Warehouse Fire: 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पायी काबू.
सूचना के बाद मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. वहीं आग फैलती देख जेसीबी को बुलाई गई और इसकी मदद से गोदाम की दीवार तोड़ी गई. हालांकि कई घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बता दें कि रिहायशी इलाके में है किराए पर गोदाम लिया था.
ये भी पढ़ें: Gogunda Hill: माओवादियों के 'सेफ जोन' गोगुंडा की पहाड़ी पर जवानों का कब्जा, खोला गया नया कैंप