Gwalior की बदहाल सड़कों पर सियासत, प्रभारी मंत्री को खोजने वाले को कांग्रेस देगी 11 हजार का इनाम

Gwalior News: ग्वालियर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा एक महीने पहले बनाई गई सड़कों में सुरंग नजर आने लगी हैं. मानसून की पहली बारिश के बाद जीवाजी क्लब के पास स्थित महल रोड धंसी थी. न सिर्फ सड़क धंसी थी, बल्कि उसके नीचे सुरंग नजर आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: ग्वालियर शहर में भ्रष्टाचार से बनी सड़कों और मानसून की पहली बारिश में जल मग्न हुए शहर को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक सोशल मीडिया पर घटिया सड़क को लेकर पोस्ट शेयर कीं और सरकार पर निशाना साधा. अब कांग्रेस ने बदहाल सड़कों को अनदेखा करने वाले जिले के प्रभारी मंत्री को खोजने की अपील की है. साथ ही खोजने वाले को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. इनामी घोषणा में ये भी कहा है कि प्रभारी मंत्री को सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया ही खोजकर ला सकते हैं.

ग्वालियर में रोड धंसी तो नजर आई सुरंग

ग्वालियर शहर की एक विशेष सड़क सरकार के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. करोड़ों की लागत से बनी एजीऑफिस से चेतकपुरी होते हुए महल गेट तक जाने वाली यह सड़क बनने के साथ ही धंसने लगी. यह सड़क चौदह दिन में सात जगहों पर धंस चुकी हैं. इसके नीचे सुरंग नुमा गड्डे निकल रहे हैं. अब  इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

Advertisement

कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को खोजने की अपील की

कांग्रेस ने शहर की बदहाल सड़क और ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और जिले के प्रभारी मंत्री को गैर जिम्मेदार बताते हुए सोशल मीडिया पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को खोजने वाले व्यक्ति को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने का भी ऐलान कर दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रभारी मंत्री को सिर्फ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ही खोज सकते हैं, लेकिन उन्हें 11 हजार रुपये की पुरस्कार की जरूरत नहीं है.

Advertisement

तुलसीराम सिलावट को खोजने वाले को दिया जाएगा 11 हजार रुपये का इनाम

इधर, बीजेपी ने कांग्रेस के सभी आरोपों को नकार दिया है. बीजेपी का कहना है कि बारिश के कारण सड़के खराब हो गई हैं, लेकिन फिर भी सड़कों को वापस दुरुस्त किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार ग्वालियर में सक्रिय रहते हैं. कांग्रेस बताएं कमलनाथ की सरकार में कितनी बार प्रभारी मंत्री या कमलनाथ ग्वालियर आए या किसी तहसील में पहुंचे? कांग्रेस बेमतलब सड़कों के नाम पर सियासत कर रही है.

Advertisement

सिंधिया महल तक जाती है यह सड़क

बता दें कि सिंधिया के महल से गुजरने वाले एक नाले यानी स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज पाइप लाइन को बायपास करने के लिए चेतकपुरी से फूलबाग तक मिलने के लिए सड़कों की खुदाई की गई थी और नियमों का पालन न करते हुए सड़क को समतल कर दिया गया था, लेकिन सड़क निर्माण में हुए भारी भ्रष्टाचार और तकनीकी गड़बड़ियों का खुलासा मानसून की बारिश ने ही कर दिया. बारिश के चलते यह सड़क एक पखबाड़े में ही AG ऑफिस से लेकर चेतकपुरी तक सात जगहों  पर सड़क धंस चुकी हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अधिकारी बार-बार सड़कों में मिट्टी और गिट्टी आदि भरकर मरम्मत कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Acid Attack: बचपन की सहेली के घर गई...तेजाब फेंका, पुलिस ने पकड़ा तो पूछा-'जिंदा है या मर गई?'

Topics mentioned in this article