दबंगों ने रुपये मांगने पर युवक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, ग्वालियर में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

MP Crime News: ग्वालियर में रुपए मांगने गर दबंगों ने युवक को डंडे, फावड़े और लातों से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में दबंगों से रुपए मांगना एक युवक को भारी पड़ गया. रुपये मांगने से गुस्साए दबंगों ने युवक को डंडे, फांवड़े और लातों से  बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया. बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने घायल की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव का है. यहां शंकरपुर निवासी इमरान खान और आमीन खान के यहां बिजौली के रहने वाले बल्लू कुशवाहा काम करते हैं. बल्लू के कुछ रुपए इमरान खान पर निकल रहे थे. 16 जनवरी की दोपहर बरा गांव में संदीप यादव के प्लाट पर बल्लू उनसे अपने रुपए मांगने पहुंचा. इस बात पर आरोपी भड़क गए, उन्होंने बल्लू के साथ जमकर मारपीट कर दी. उसे लाठी-डंडों और लातों से जमकर पीटा गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए. घायल बल्लू को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया. 

आंसुओं से पसीजा दिल, बोला- 'बस अब बहुत हुआ', अपने घर गरियाबंद में महिलाओं समेत लाखों के इनामी 9 नक्सलियों ने डाले हथियार

पुलिस ने दर्ज किया केस 

बल्लू कुशवाहा की शिकायत पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. CSP ग्वालियर रोबिन जैन ने कहा कि मारपीट का वीडियो सामने आया है. आरेापियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.   

Advertisement

ये भी पढ़ें...

BJP की नेता को कांग्रेस में कुर्सी, मालती तिवारी ने बढ़ाया सियासी कन्फ्यूजन, आदेश के बाद पार्टी की फजीहत; जानें मामला

IPS अमित के खुफिया रेड प्लान से टूटा दिलावर खान का खौफ, 15 घंटे की कार्रवाई, अब 'बोल' उठा MP का चिकलाना

Advertisement