Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की डबरा सिटी में पिछोर तिराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम लूट की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोर एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए. यह घटना शराब की दुकान के पास हुई. बताया जा रहा है कि इसमें 5 लाख का कैश था. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सहित सभी अफ़सर मौके पर पहुंच गए हैं.
पकड़ने के प्रयास में जुटी पुलिस
यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि इससे पहले चोर किराने की दुकानों और सूने घरों को निशाना बना रहे थे. एटीएम लूट का यह दुस्साहस न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि नागरिकों में भी भय और आक्रोश पैदा कर रहा है. घटना के बाद फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.
पहले भी हुई है घटना
पिछोर तिराहे पर पहले भी एटीएम चोरी की घटना हो चुकी है, जिसमें लगभग 23 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इस बार की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. घटना के बाद ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस को अब सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के साथ-साथ निगरानी तंत्र को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
ये भी पढ़ें CRIME हैवान बना पिता ! 12 साल की थी तब से बेटी से करता रहा रेप, कोर्ट ने भेजा सलाखों के पीछे
ये भी पढ़ें टीआई ने की छेड़छाड़! दांतों से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन