Gwalior Crime: कोचिंग से घर लौट रहे स्टूडेंट को सरे राह पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

Student beaten in Gwalior: ग्वालियर में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीच सड़क कुछ लोगों ने छात्र को पकड़कर उसे मारा और उसकी वीडियो बना ली. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र को बीच सड़क पीटा

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामला एक कोचिंग छात्र (Coaching Student) के साथ सरे राह मारपीट का सामने आया है. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. घटना में घायल छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बीच सड़क की पिटाई

जानकारी के अनुसार, घटना शहर के बीचों बीच रेलवे स्टेशन के एकदम नजदीक स्थित ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है. इस इलाके में हजारों बच्चे कोचिंग पढ़ने आते हैं. पीड़ित छात्र नमन चौरसिया, जो कक्षा दसवीं का छात्र है, उसने शिकायत में बताया कि तीन लोगों ने रास्ते में रोककर जमकर उसके साथ मारपीट की. साथ ही, आरोपियों ने इसका वीडियो भी बना लिया.

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Police: नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर गाड़ी उड़ा ले जाते थे चोर, गिरोह का पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

जांच में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर निरंजन शर्मा का कहना है कि छात्र की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मारपीट का कारण अभी सामने नहीं आया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Jabalpur High Court: कुलगुरु की नियुक्ति को खुली चुनौती, कोर्ट ने एमपी सरकार और आयोग को थमाया नोटिस

Topics mentioned in this article