
Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भितरवार में एक व्यक्ति ने अपने साला और बीवी दोनों को गोली मार दी. इस घटना में साला की मौत हो गई है. जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार भी हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ग्राम सहारन में विक्रमजीत उर्फ विक्की संधू ने अपनी पत्नी दलजीत कौर और उसके भाई ओंकार को गोली मार दी. साले ओंकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दलजीत को गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना गुरुवार की रात करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि दलजीत कुछ दिनों से पति से विवाद के कारण अपने मायके भितरवार में रह रही थी. गुरुवार को वह अपने भाई ओंकार के साथ ससुराल गई थी. वहां पति-पत्नी के बीच फिर विवाद शुरू हो गया, जो इतना बढ़ गया कि विक्रम ने दोनों को गोली मार दी.
4 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता मंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी दो बेटी और एक बेटा है. एक बेटी की शादी 4 साल पहले हुई थी. संतान नहीं थी. पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. बेटी घर पर आई थी. मेरा बेटा अपनी बहन को छोड़ने के लिए उसके ससुराल गया हुआ था. जहां विवाद हुआ और उसे गोली मार दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी जितेंद्र नगाइच और थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो चुके थे.
भितरवार के एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि ग्राम सहारन में विवाद के चलते पति ने पत्नी और साले में गोली मारी थी. फायरिंग में युवक की मौत हो गई है. महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका ग्वालियर में इलाज किया जा रहा है. हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस विवाद का कारण और गोली चलाने में इस्तेमाल हथियार की जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि गोली लाइसेंसी बंदूक से मारी गई या अवैध हथियार से.
घटना की सूचना मिलने पर ग्वालियर ग्रामीण के एडिशनल एसपी निरजंन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सीएम-डिप्टी CM ने दिया कंधा, बोले- नक्सलवाद के समूलनाश का संकल्प पूरा करेंगे
ये भी पढ़ें 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का आखिरी खत...DRG फोर्स निकालकर मार देगी, जहां भी हो छुप जाओ