Gwalior Crime : पार्वती नदी में मछुआरों को मिली बोरी, खुलवाने पर निकली युवक की लाश 

पार्वती नदी में मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने जाल फैलाया हुआ था. यह जाल घाट के पास ही डाला गया था. जब मछुआरों ने जाल को निकालने की कोशिश की, तब उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा फंस गया. जिससे भयंकर दुर्गंध आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Gwalior News: ग्वालियर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के भितरवार इलाके के पार्वती नदी में कट्टे में बंधी एक युवक की लाश बरामद की गई है. अचानक लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं. शव बरामद होने के बाद इसकी इत्तिला पुलिस को दी गई. पुलिस आसपास के गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को नदी में बहाया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

मछुआरों के जाल में फंसी शव की बोरी 

पुलिस के मुताबिक, पार्वती नदी में मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने जाल फैलाया हुआ था. यह जाल घाट के पास ही डाला गया था. जब मछुआरों ने जाल को निकालने की कोशिश की, तब उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा फंस गया. जिससे भयंकर दुर्गंध आ रही थी. मामला कुछ संदिग्ध महसूस होने के चलते मछुआरों ने इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस की मौजूदगी में जब कट्टे को खुलवाया गया तो खुद पुलिस भी हैरान रह गई. उसमें से एक युवक की बंधी हुई लाश मिली. पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने मृतक युवक की लाश का पोस्टमार्टम किया है. फिलहाल शव की शिनाख्ती के लिए इसे सुरक्षित रखवाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: पुलिस और आबकारी विभाग ने की शराब जमाखोरों पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया जखीरा

Advertisement
आसपास के जिले की पुलिस को भी इत्तिला दी गई है. वहीं जिले के लापता हुए लोगों की सूची निकलवाई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और सबूत छुपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को प्लास्टिक के कट्टे में बंद किया और नदी में बहा दिया. 

निरंजन शर्मा 

 एडिशनल एसपी

हत्या कर सबूत छुपाने की कोशिश 

पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है. अब तक की जांच से लग रहा है कि प्लास्टिक के कट्टे में बंधी इस लाश को सबूत छुपाने की नीयत से नदी में फेंका गया है. यह लाश  कोदिया घाट पर मिली है लेकिन कट्टे को किस जगह से नदी में बहाया गया था, इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस को यह भी पता नहीं चला है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है. 

Advertisement

आसपास के थानों को भी भेजी सूचना

शिनाख्त के लिए पुलिस ने आस-पास के थानों को मृतक के फोटोग्राफ और हुलिये संबंधी जानकारी भेजी है. पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. मृतक की पहचान होने के बाद उसकी हत्या करने वालों के बारे में सुराग पाया जा सकता है. मृतक युवक के सिर चेहरे और माथे पर चोट के गहरे निशान है. 

ये भी पढ़ें- बच्चे ने लगाई गुहार- मामा ! मेरे अब्बा को बचा लो, शिवराज ने तुरंत किया इलाज का इंतजाम

Topics mentioned in this article