PM Housing Scheme: ग्वालियर जिले में मंगलवार को पीएम आवास दिलाने को लेकर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया, जहां एक ठग ने खुद पत्रकार बताकर आधा दर्जन लोगों से 13 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. भोले-भाले लोगों को आरोपी ने 'पत्रकार कोटे' से पीएम आवास दिलाने की बात कहकर फंसाया और उनके पैसे लेकर भाग गया.
Jobs Scam:नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से ठगे लाखों रुपए, ऐसे लगाया चूना?
फ्लैट नहीं मिला तो पीड़ितों को फर्जीवाड़े का पता चला
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ितों को पीएम आवास के नाम पर 13 लाख रुपए का चूना लगाने वाले फर्जी पत्रकार की पहचान युनस के रूप में हुई है. लोगों को जब पैसे देने के बाद फ्लैट नहीं मिला तो उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला. फरियादी मामले की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की.
ASP ने धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई के दिए निर्देश
ग्वालियर एसपी कार्यालय में जनसुनवाई में पहुंचे चावड़ी बाजार में परचून की दुकान चलाने वाले पीड़ित मोहम्मद साहिद मंसूरी ने बताया कि उसकी दुकान पर आरोपी युनूस खान रोजाना आता था. खुद को पत्रकार बताते हुए आरोपी ने पीएम आवास में 'पत्रकार कोटे' से मकान दिलाने का झांसा दिया और उससे पैसा लेकर फरार हो गया.
Marijuana Recovered: खेत में लावारिस मिला 38 क्विंटल गांजे का जखीरा, 3 करोड़ बताई जा रही है बाजार कीमत
अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण
प्रेस कोटे वाले आवास छह माह के अंदर ट्रांसफर करने का झांसा दिया
पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने मोहम्मद साहित मंसूरी को बताया कि पीएम आवास योजना के अर्न्तगत नगर निगम महलगांव में आवास बन रहा है और पत्रकार होने के कारण उसे प्रेस कोटे से कई आवास मिलेंगे. उसने आगे कहा कि प्रेस कोटे से मिलने वाले आवास को छह माह के अंदर वह पीड़ित के नाम ट्रांसफर कर देगा, जिससे उसे भरोसा हो गया.
आधा दर्जन ग्रामीणों से 13 लाख से अधिक रकम लेकर फरार हुआ युनूस
गौरतलब है आरोपी युनूस ने ठीक इसी तरह आधा दर्जन लोगों को ठगी का शिकार बनाया और उनसे लिए 13 लाख से अधिक की मोटी रकम लेकर गायब हो गया. 10 महीने गुजरने के बाद एक दिन जब आरोपी युनूस अपने घर मिला, तो पीड़ितों ने उससे अपने पैसे मांगे, उसके बाद से वह फरार है, जिसके बाद लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ.
Wrong Number: सरकारी नौकरी की चाहत में सबकुछ हुआ बर्बाद, एक रॉंग नंबर से विवाहिता हुई दुष्कर्म की शिकार
फरियादियों की शिकायत पर ASP गजेंद्र वर्धमान ने कार्रवाई के निर्देश दिए
अपने खून-पसीने की कमाई खोने से दुखी लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो फरियादियों की शिकायत पर ASP गजेंद्र वर्धमान ने कोतवाली और जनकगंज थाना प्रभारियों को आरोपी यूनुस खान के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ASP वर्धमान नेआश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही ठोस कार्यवाई की जाएगी.