Gwalior Crime: दुश्मन को फंसाने के लिए कियोस्क संचालक ने पुलिस को सुना दी लूट की कहानी! अपने ही बुने जाल में फंसा, तो मांगने लगा माफी 

Gwalior Latest News: ग्वालियर में मामूली से झगड़े का बदला लेने के लिए कियोस्क सेंटर के संचालक ने पुलिस के पास फर्जी लूट की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस को जांच करने के दौरान पता लगा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कियोस्क संचालक ने की फर्जी शिकायत

Gwalior Crime Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक कियोस्क बैंक संचालक ने बाइक से कट मारने पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए पुलिस में  2.5 लाख रुपये लूट की शिकायत दर्ज कराई. लूट की शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, तो मामला संदिग्ध लगा. आसपास के लोगों ने ऐसी घटना होने की कोई पुष्टि नहीं की. इसके बाद पुलिस ने फरियादी के दो दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी. फर्जी लूट का खुलासा होने के बाद पुलिस ने फरियादी के घर से ढाई लाख से भरा बैग बरामद कर लिया. पकड़े जाने पर वह मांफी मांगने लगा. पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों और फरियादी के घर पर भी पूछताछ की.

क्या है पूरा मामला

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के सिरोल कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक जाटव ने पुलिस को शिकायत की थी कि वह सिरोल के पास एसबीआई का कियोस्क बैंक चलता है. बाइक सवार तीन लोगों ने हुरावली चौराहा के पास बाइक से कट मार दिया था, जिसे लेकर विवाद हो गया था और विवाद के दौरान बाइक सवार ने पृथवी नगर में पहुंचकर उसकी बाइक रोक ली और 2.5 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले है.

Advertisement

लूट की घटना को लेकर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जहां फरियादी अभिषेक जाटव ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसके पास में रहने वाले दोस्त अजय व किट्टू के साथ वह घर पहुंचा था. इसके बाद पुलिस को उसके द्वारा सुनाई गई घटना को लेकर कुछ संदेह हुआ, तो पुलिस द्वारा फरियादी को लेकर उसके घर पहुंची, जहां उसकी मां व अन्य परिजन से पूछताछ की तो उनके द्वारा भी फरियादी की लूट की कहानी बताई गई.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

जब पुलिस ने काट नेशनल के आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाई, तो ऐसी कोई घटना के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया. जिसे लेकर पुलिस का और संदेह बढ़ गया और फरियादी के दोस्त अजय व किट्टू से पूछताछ की, तो उनके द्वारा बताया कुछ लोगों का अभिषेक से झगड़ा हुआ था और उसे उसके बैग के साथ घर छोड़ आए थे. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक जाटव से सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी कहानी से पर्दा उठा दिया और घर में कुर्सी के नीचे बैग रखे होने की बात बताई तो पुलिस ने उसके घर से ढाई लाख से भरा बैग कुर्सी के नीचे से बरामद कर लिया. पुलिस ने फरियादी की मां के सामने नीले रंग के बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें रुपये भरे हुए मिले तथा कुछ बैंक सम्बंधी दस्तावेज सील पैड आदि सामान मिला. बैग में कुल 1,71,850 रुपए निकले. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज और नैनी जंक्शन के लिए MP से चलेंगी 40 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

दोस्तों ने बताई कहानी

एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि ग्वालियर में एक कियोस्क बैंक संचालक ने बाइक से कट मारने पर हुए झगड़े का बदला लेने पुलिस को 2.5 लाख रुपये लूट की झूठी कहानी सुना दी. लूट की कहानी सुन पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की तो ऐसी घटना होने की आसपास लोगों ने पुष्टि नहीं की. इसके बाद पुलिस का माथा ठनका तो फरियादी के दो दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी. फर्जी लूट का खुलासा होने के बाद पुलिस ने फरियादी के घर से ढाई लाख से भरा बैग बरामद कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की डायरी से मचा सियासी भूचाल, कहां है काली कमाई का धनकुबेर?

Topics mentioned in this article