Goons Arrrested With Huge Weapens: ग्वालियर जिले में बुधवार को कार सवार 6 बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कार से बरामद भारी मात्रा में अवैध हथियों का जखीरा देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. आशंका है कि कार में भारी संख्या में हथियारों का जखीरा लेकर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
NSS कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार
कार में सवार होकर संगीन वारदात को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश
मामला डबरा देहात का है. देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफ़ेद कार में सवार होकर 6 बदमाश किसी संगीन वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना पर हरकत में आई देहात पुलिस सफेद रंग की कार MP33 C 3653 में बैठकर भितरवार से डबरा की ओर आ रहे बदमाशों को दबोच लिया.
कार से बरामद हुए हथियार और जिंदा कारतूस
चेकिंग के लिए पुलिस ने कार को रोका, तो कार सवार बदमाश भागने लगे
मुखबिर की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी ने चेकिंग के लिए सफेद कलर की कार को रोका, तो कार सवार बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने सघन घेराबंदी कर रखी थी और बदमाशों को ग्राम कंचनपुर के पास दबोचने में कामयाब रही. तलाशी ली गई तो कार में हथियारों का जखीरा देख पुलिस हक्की-बक्की रह गई.
राजधानी रायपुर में Power Cut में भी भेदभाव! जगमगाएगी पॉश कॉलोनियां, बस्तियों में छाएगा 'अंधेरा'
देहात थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बदमाशों पर दर्ज किया मामला
थाना प्रभारी सुधाकर तोमर ने बताया कि देहात थाना पुलिस ने बदमाशों पर 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब बदमाशों से अवैध हत्यारों को लेकर पूछताछ कर रही है. जब्त अवैध हथियार आरोपियों के पास कहां से आए और उनका क्या इरादा था, इसको लेकर पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं
कोर्ट में पेश कर देहात पुलिस ने पूछताछ के लिए मांगा पुलिस रिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक डबरा देहात थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने बताया कि गिरफ्तार सभी 6 बदमाशों को कोर्ट में पेश कर अतिरिक्त पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की है, जिससे अन्य अवैध हथियार का खुलासा हो सके. पुलिस अवैध हथियार की बिक्री करने वाले तक पहुंचना चाहती है.