Gwalior Crime News: महिलाओं के लिए असुरक्षित पाए गए ग्वालियर के ये 50 हॉट स्पॉट, पुलिस ने शुरू किया अनोखा पायलट प्रोजेक्ट

Women in Gwalior: MSW के स्टूडेंट ने एक खास सर्वे करके ग्वालियर में 50 हॉट स्पॉट खोजे हैं, जहां युवतियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. अब यहां शोहदों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनूठा पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्वालियर में पुलिस ने शुरू किया खास अभियान

Latest news in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में अब मनचलों पर लगाम कसने के लिए एक बार फिर पुलिस की टीम मैदान में उतर गई है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 50 पॉइंट चिन्हित किए हैं, जहां महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा संख्या में छेड़छाड़ की शिकार होती हैं. इन पॉइंट्स पर पुलिस अब सादा वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही, उर्जा डेस्क से जुड़ा फोर्स भी यहां लगातार ऐसे स्थानों पर औचक दबिश देगी. पुलिस ने अभी इस अभियान को ट्रायल के तौर पर सात दिन तक चलाने का फैसला लिया है.

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर शहर के 50 और शहर से बाहर पांच ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया हैं, जो महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित माने जाते हैं. ग्वालियर, लश्कर और मुरार, तीनों उपनगरों से महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर ये हॉट स्पॉट तय किए गए हैं. यह स्थान बालिका, युवती, महिला यहां तक कि प्रौढ़ महिलाओं के लिए भी असुरक्षित है. आकड़ों के मुताबिक, बीते वर्षों में हर महीने औसतन 100 महिलाओं को किसी न किसी तरह से यहां छेड़छाड़ या अन्य प्रताड़ना का शिकार होती हैं. इसलिए अब ग्वालियर एसपी ने महिला पुलिस को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.

Advertisement

इस आधार पर लिया गया निर्णय

ग्वालियर पुलिस ने महिला अपराध, छेड़छाड़ की संभावना वाले क्षेत्रों का चिह्नांकन किया है. इसमें उन क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जहां से सबसे ज्यादा कॉल डायल 100 पर आते हैं या महिला हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज होती हैं. इन क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए बीते तीन साल के डेटा को आधार बनाया गया है. साथ ही, अब वहां सादा वर्दी के साथ-साथ दबिश देना शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Footballer Monkey: शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पहुंचा बंदर! देखिए फुटबॉल से खेलने का वायरल वीडियो

जीवाजी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की ली गई मदद

ग्वालियर में महिला बाल विकास विभाग ने महिलाओं के हिसाब से शहर में हॉट स्पॉट चिन्हित करने के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी के 27 एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों से इंटर्नशिप के रूप में सर्वेक्षण का काम कराया ह. साथ ही, शौर्यदल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ और अन्य संस्थाओं का इसमें सहयोग लिया गया है. सर्वे के लिये 61 बिंदु के ऑनलाइन फॉरमेट का इस्तेमाल भी किया गया था. हर हॉट स्पॉट से लोगों ने 85 प्रकार के फीडबैक लिए थे. फीडबैक लेने का काम महिलाओं व पुरुषों दोनों से किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tiger Rescue: इंद्रावती टाइगर रिजर्व में 5 से 6 वर्षीय घायल बाघ का किया गया रेस्क्यू, शिकारियों में जाल में फंसा था टाइगर

Topics mentioned in this article