LPG Price Hike : : केंद्र सरकार द्वारा LPG गैस के दाम और पेट्रोलियम पदार्थों की एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ग्वालियर में इंदरगंज चौराहे पर केंद्र सरकार और महंगाई का पुतला दहन किया. हाथ ठेले पर बाइक लेकर पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने यहां भाजपा सरकार और केंद्र सरकार के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रसोई गैस सिलेंडर,पेट्रोलियम पदार्थ, बिजली की दरों में कमी करने की मांग की. पुतला दहन के दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राम पांडेय सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
'अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में कमी'
इस दौरान महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने भी रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाकर गरीब और मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया जा रहा है. बिजली बिल रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में कमी आई है.
सवाल: क्यों बढ़ाए गए दाम
कांग्रेस की सरकार में जब क्रूड ऑयल चरम सीमा पर था, तभी पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस सिलेंडर पर कांग्रेस सरकार सब्सिडी देती थी. लेकिन आज जब क्रूड ऑयल के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं, बावजूद इसके पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाना समझ से परे है. कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसी तारतम में आज केंद्र सरकार और महंगाई का पुतला दहन किया गया.
ये भी पढ़ें- 40 डिग्री तापमान में लुढ़कते हुए कलेक्टर दफ्तर पहुंचा दंपति, इस वजह से उठाया ये कदम
ये भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर धांधली: 330 का डलवाया तेल, टंकी में निकला मात्र आधा लीटर; ग्राहक ने ऐसे पकड़ा फर्जीवाड़ा