Gwalior में घर बैठकर ऐप पर लगा रहे थे हाजिरी, कलेक्टर ने 6 CHO को किया बर्खास्त, इनके खिलाफ भी कार्रवाई

Gwalior News: कलेक्टर रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान बड़ा खुलासा हुआ. पता चला कि स्वास्थ्य विभाग का जमीनी अमला मौके पर न जाकर घर बैठे ही ऐप्स पर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior 6 CHOs dismissed from service: ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा लिया. इस दौरान बड़ा खुलासा हुआ, जिसके बाद कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते 6 सीएचओ को बर्खास्त कर दिया. ये सभी घर बैठकर ऐप्स पर हाजिरी लगा रहे थे. इसके अलावा अकारण अनुपस्थित से वेतन से दुगनी रकम बसूलने की कार्रवाई की है. 

घर बैठे ही सीएचओ ऐप्स पर लगा रहे थे अपनी हाजिरी

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान बड़ा खुलासा हुआ. पता चला कि स्वास्थ्य विभाग का जमीनी अमला मौके पर न जाकर घर बैठे ही ऐप्स पर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

6 सीएचओ सेवा से बर्खास्त, दो ऑफिसर के कटेंगे दोगुना वेतन

कलेक्टर ने 6 सीएचओ को सेवा से बर्खास्त करने और 2 सीएचओ को अपने कर्तव्य पर जितने दिन अनुपस्थित रहे हैं, उससे दोगुना दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का आमजनों को समय पर लाभ मिले, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने की हिदायत दी है. 

कलेक्टर रुचिका चौहान ने समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में कई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपने कर्तव्य स्थल पर न जाकर कहीं से भी ऐप्प पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. इसके साथ ही बिना अनुमति के अपने कर्तव्य स्थल से गायब  हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट रूप से कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इन सीएचओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

कलेक्टर रुचिका चौहान ने समीक्षा बैठक में जिन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं, उनमें शशिकला कुमारी घरसोंदी, दीपक सिंह तोमर नौगांव, के पी राणा देवरा, शिवेन्द्र सिंह तोमर गढ़रौली, विकेन्द्र सिंह गिजौर्रा और अनुपमा यादव पार शामिल हैं. इसके साथ ही जिनके वेतन काटने के निर्देश दिए हैं- उनमें उपदेश राजौरिया छोटी अकबई और कनूप्रिया आहूजा गिरवई शामिल हैं.

ये भी पढ़े: Shivpuri Flood Situation: उजड़ गए गांव के गांव... किसानों की फसल चौपट, बाढ़ से तबाही की खौफनाक तस्वीरें

Advertisement
Topics mentioned in this article