Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से एक और लूट की घटना सामने आई है. यहां कट्टे की नोख पर पांच बदमाशों ने एक प्रोपर्टी डीलर से 13 लाख 50 हजार रुपये की लूट (Property Dealer Loot) को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, बदमाश प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पहुंचे और वहां से पैसे लूटकर फरार हो गए. इस घटना में पुलिस लगातार जांच कर रही है. ताजा अपडेट में पुलिस को घटना की सीसीटीवी फूटेज (CCTV Footage) हाथ लगी है.
क्या है पूरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम पांच बजे हथियारबंद बदमाश प्रोपर्टी डीलर मनोहरलाल हबलानी के डबरा में कमल टॉकीज के पास वाले ऑफिस में घुसे. उन्होंने प्रोपर्टी डीलर को कट्टा अड़ाकर उनसे 13 लाख 50 हजार रुपये नकद, गले से सोने की चेन, पर्स और मोबाइल भी लूटकर ले गए. इसकी शिकायत डीलर ने पुलिस को तुरंत की.
ये भी पढ़ें :- Dhan Kharidi: जबलपुर में धान खरीदी में बड़ी लापरवाही! 227 करोड़ की खरीदी गई धान, 9 करोड़ ही आया किसानों के पास...
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सोमवार को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मंगलवार को हाथ लगा. इस फुटेज से पुलिस को थोड़ी जानकारी लेने में मदद मिलेगी. इस फुटेज में पांचों बदमाश आते हुए और प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसने से लेकर लूट के बाद ठाकुर बाबा रोड की तरफ भागते हुई साफ दिखाई दे रहे हैं. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि एक स्पेलेंडर और एक अपाचे बाइक पर पांच लोग मुंह बांधे हुए इस रोड पर देखे गए थे, जो काफी देर से चक्कर लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें :- विभाग के 56 लाख रुपए डकार कर खुले में घूम रहा डिप्टी डायरेक्टर, हाईकोर्ट ने कलेक्टर को किया तलब