अभिभावकों का बचेगा खर्चा, स्कूलों की मनमानी पर रोक; अब एक ही जगह सस्ते में खरीदें छात्रों का पूरा सामान

Gwalior News: अभिभावकों को अब स्कूलों की मनमानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. छात्रों के लिए जरूरी सामान यानी ड्रेस, किताबें सहित अन्य चीजें भी अब एक ही जगह से मिला करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को उचित दाम पर किताबें, ड्रेस और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है. जिसके तहत  किताबें, ड्रेस, स्टेशनरी एक ही छत के नीचे बुक फेयर (पुस्तक मेला) में मिलेंगी. जिला प्रशासन की पहल पर 7 दिवसीय बुक मेले का शुभारंभ  विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में किया गया.

नया शिक्षा सत्र जल्द शुरू होने वाला है. ऐसे में ग्वालियर जिला प्रशासन का मकसद है कि स्कूली बच्चों को उचित मूल्य पर पढ़ाई सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 7 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया है. ग्वालियर व्यापार मेला परिसर (Gwalior Trade Fair Complex) में लगाए गए इस बुक फेयर में 81 दुकानें लगाई गई है, जहां जिले में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों की पुस्तकों के सेट, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म सस्ती दर पर मिलेंगी.

Advertisement

हर साल होती परेशानी से निजात

मेले के शुभारंभ में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हर साल अभिभावकों को होने वाली परेशानी से इस मेले में उन्हें निजात मिलेगी, लेकिन मेले के शुभारंभ के मौके पर ही अभिभावकों को स्कूल द्वारा बताई गई सिलेबस की किताबें नहीं मिल पाईं. इस दौरान उन्हें दोबारा आने के लिए कहा गया है, जबकि कुछ अभिभावक मेले की व्यवस्थाओं से संतुष्ट भी नजर आए.

Advertisement

स्कूलों की मनमानी के चलते खर्चा होता है ज्यादा

गौरतलब है कि हर साल प्राइवेट स्कूलों की मोनोपोली के चलते अभिभावकों और छात्रों को स्कूल द्वारा बताई गई दुकान से ही पढ़ाई की सामग्री खरीदना पड़ती थी, जो काफी महंगी होती थी. इस मामले में जिला प्रशासन शिक्षा विभाग से लेकर CM हेल्पलाइन तक में शिकायतें की जाती रही हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया बुक फेयर कितना कारगर होगा, यह आने वाला समय बताएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शादी के चार साल बाद दी जान, मां को आखिरी बार कॉल कर बेटी ने ससुराल में खाया जहर

Topics mentioned in this article