Gwalior में महिला सूबेदार से विवाद, रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवारों ने सड़क पर किया हंगामा, वर्दी उतरवाने की दी धमकी

Gwalior Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां बाइक सवार युवकों और महिला पुलिस कर्मी के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने महिला सूबेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली. वहीं भारी हंगामे के बावजूद सूबेदार ने युवकों को 500 रुपये का चालान थमा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Traffic violation Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला पुलिसकर्मी सूबेदार और बाइक सवारों के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने सूबेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली, लेकिन इसके बावजूद महिला सूबेदार ने उसे 500 रुपये का चालान थमा दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह मामला सबसे व्यस्ततम इलाका महाराज बाड़े का है.

युवकों ने वर्दी उतारने की धमकी दी

दरअसल,  ग्वालियर में महाराज बाड़े पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां बाइक सवार युवकों और महिला पुलिसकर्मी वंदना रावत के बीच जमकर विवाद हो गया. यह मामला तब गरमाया, जब सूबेदार ने नियम तोड़ने वाले युवकों को चेकिंग पॉइंट पर रोका. फिर क्या था... युवक आगबबूला हो गए.

इन युवकों ने सूबेदार को खरी-खोटी सुनाने के साथ-साथ उनकी वर्दी उतारने तक की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं युवकों ने विरोध जताने के लिए सड़क पर ही धरना दे दिया.

धमकियों के बावजूद अपनी ड्यूटी पर अडिग रहीं महिला सूबेदार

वहां मौजूद लोगों ने इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि इस विवाद के दौरान महिला सूबेदार वंदना रावत अपनी ड्यूटी पर अडिग रहीं और बाइक सवार युवक के खिलाफ 500 रुपये की चालानी कार्रवाई कर डाली.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने जांच के दिए आदेश

इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं और डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया है कि वो वायरल वीडियो की जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. वहीं हंगामा करने वाले युवक ने अपनी गलती मानते हुए महिला सूबेदार से माफी मांगी है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Neemuch: नाव से घूमने गए थे 6 दोस्त ! तालाब में डूबे, 5 तैरकर निकले बाहर, एक की मौत

Topics mentioned in this article