Guna Violence: हनुमान जन्मोत्सव पर भड़की हिंसा में बड़ा ट्विस्ट, FIR की कागजी हकीकत कुछ और; इस शख्स पर लगे सीधे-सीधे आरोप

Guna Violence: गुना हिंसा मामले में अब तक 8 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और 17 गिरफ्तारियां हुई हैं. एक एफआईआर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Guna Violence: मध्य प्रदेश के गुना जिले के कर्नलगंज में 12 अप्रैल यानी हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में अब बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. एफआईआर की कागजी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. आरोप सीधे बीजेपी पार्षद पर लगे हैं और अब पुलिस की भूमिका भी सवालों में है. पुलिस की एफआईआर कह रही है कि माहौल बिगाड़ने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद जुलूस निकालने वाले ही थे. मामले में बीजेपी पार्षद ओम प्रकाश कुशवाहा पर गंभीर धाराएं लगी हैं.

एक एफआईआर खुद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश लाकड़ा की शिकायत पर दर्ज हुई है. पुलिस की एफआईआर के अनुसार, जब अफसर ने जुलूस की इजाजत पूछी तो पार्षद ने जवाब दिया कि पूछने वाले तुम कौन होते हो? इसके बाद तेज आवाज में डीजे, नारेबाजी और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इससे हिंसा की चिंगारी भड़क गई.

Advertisement

शहर में शांति-व्यवस्था

एडिश्नल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर हुई. अब शहर में शांति व्यवस्था है.

Advertisement

17 गिरफ्तारी, 12 अप्रैल को रात में हुई पहली FIR

गुना हिंसा मामले में कुल 8 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं. सबसे पहले 12 अप्रैल रात 10:56 बजे बीजेपी पार्षद की शिकायत पर एफआईआर हुई. इसमें उन्होंने विक्की खान, गुड्डू खान, तौफीक खान और 15–20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया. अपनी शिकायत में कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि मस्जिद के पास जुलूस में मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज की गई. धमकी देने साथ पथराव हुआ. इस दौरान गोली भी चले. कुशवाहा ने एफआईआर में इसे दंगे की साजिश बताया है.

Advertisement

क्या बोले भाजपा पार्षद

बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे बच्चे घायल हैं, फिर भी हमारे ऊपर एफआईआर हुई है. हमपर 4-4 एफआईआर हुई हैं, लेकिन हमारा कोई दोष ही नहीं है.

मुस्लिम पक्ष ने भी कराई एफआईआर

वहीं, मुस्लिम पक्ष की शिकायत पर भी भाजपा पार्षद पर एफआईआर हुई हुई है,  जिसमें आरोप लगभग वैसे ही हैं. इसके अलावा एक और एफआईआर विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े कार्यकर्ताओं पर शहर में घेराव को लेकर हुई है. 

क्या बोले शहर काजी

 शहर काज़ी नूर उल्लाह यूसुफजई ने बताया कि जो घटना हुई है. मैं समझता हूं जिला प्रशासन ने जो सतर्कता बरती है, उससे बहुत जल्दी घटना कंट्रोल में आ गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सराहनीय काम किया है.

Topics mentioned in this article