सांसद ने गुना-शिवपुरी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की, एक महीने से नहीं हो रही है बारिश

पिछले कई दिनों से गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है. जिसके कारण पीने के पानी का संकट गहराने लगा है. साथ ही किसानों की फसल खेतों में खड़ी-खड़ी सूखने लगी है. अगर कुछ दिन और पानी नहीं गिरा तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी सांसद केपी यादव ने क्षेत्र के तीनों जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की.
गुना:

मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी क्षेत्र के बीजेपी सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ने गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. इसके लिए कृष्णपाल सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में पिछले एक महीने से बारिश नहीं हो रही है. जिसके कारण यहां के किसान तेज गर्मी और सूखे से परेशान हैं. इसलिए इस पूरे क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए. सांसद कृष्णपाल सिंह यादव का यह पत्र सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - ग्वालियर : मारपीट की शिकायत कर लौटी तो फंदे से लटकता मिला पति का शव, पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है. जिसके कारण पीने के पानी का संकट गहराने लगा है. साथ ही किसानों की फसल खेतों में खड़ी-खड़ी सूखने लगी है. अगर कुछ दिन और पानी नहीं गिरा तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी. इसी बात के मद्देनजर क्षेत्र के लोकसभा सांसद केपी सिंह यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ध्यान इस ओर आकर्षित कर किसानों की मदद करने की मांग की है.

Advertisement

फसलों की स्थिति अनुसार यथासंभव राहत की मांग की

सांसद केपी सिंह यादव द्वारा लिखे पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि खेती के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्र के तीनों जिलों की फसल नष्ट हो चुकी है और बाकी बची फसल नष्ट होने की कगार में है. क्षेत्र में सोयबीन की फसल अधिक है. बारिश न होने के कारण किसानों में निराशा है. इसके अलावा उन्होंने फसलों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यथासंभव राहत प्रदान करने की भी मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - नियुक्ति मांगने पर पुलिस ने चयनित पटवारियों पर बरसाए लात-घूंसे, अभ्यर्थियों पर आपराधिक मामले दर्ज

Topics mentioned in this article