अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, पुलिस पर पत्थर फेंके, TI पर भी त्रिशूल से कर दिया वार 

MP Crime News: अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पर हमला हुआ है. थाना प्रभारी को भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं बख्शा. उन पर त्रिशूल से वार दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अतिक्रमणकारियों ने TI पर त्रिशूल से वार कर दिया.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले और पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब प्रशासन भोपाल रोड स्थित बस स्टैंड की जमीन से करीब 30 साल पुराने अतिक्रमण को हटाने पहुंचा था. 

हालात तब बिगड़ गए जब हमलावरों ने जामनेर थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा पर त्रिशूल से हमला कर दिया, जिससे उनकी हथेली गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

यह कार्रवाई शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुई थी. प्रशासन की ओर से इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम राघौगढ़ विकास आनंद कर रहे थे. उनके साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व अमला और पांच थानों की पुलिस बल मौजूद थी. जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया, वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और स्थिति हिंसक हो गई.

बाप-बेटे ने ऐसे किया हमला 

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान लेखराज कुशवाहा और उसके परिजनों ने टीम पर हमला बोल दिया. आरोप है कि लेखराज के बेटे ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके, वहीं लेखराज ने खुद त्रिशूल से थाना प्रभारी पर हमला कर दिया. हमले में सुरेश सिंह कुशवाहा का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उन्हें मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

जवाब नहीं मिलने पर हुई कार्रवाई 

घटना स्थल पर धार्मिक ढांचे और कुछ पक्के मकानों के माध्यम से लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था. प्रशासन पहले ही नोटिस जारी कर चुका था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई. अतिक्रमणकारियों के विरोध और हमले के बावजूद प्रशासन ने सख्ती से अभियान जारी रखा और अवैध निर्माणों को हटाया गया.

गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस हमले के बाद पुलिस ने लेखराज कुशवाहा को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं,अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जिले में इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बिना किसी दबाव के जारी रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें देश की अर्थव्यवस्था में MP देगा 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान, CM मोहन ने PM मोदी के सामने रखी ये बातें

ये भी पढ़ें 21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन होगा भोपाल में,  700 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अतिथि लेंगे हिस्सा

Topics mentioned in this article