फिल्मी स्टाइल में नेशनल हाईवे से दुल्हन का अपहरण, पुलिस ने ढूंढ निकाला; किडनैपर को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bride Kidnap: गुना जिले में अपहरण हुई दुल्हन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों ने उसे NH-46 से किडनैप किया था, जब वो शादी के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी स्टाइल में किडनैप हुई दुल्हन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दुल्हन राज्य के देवास जिले में मिली है. पुलिस ने अपहरण कांड से जुड़े पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी आकाश बंजारा अभी फरार बताया जा रहा है.

बदमाशों ने दुल्हन के अपहरण के लिए स्कॉर्पियो कार का प्रयोग किया था, जिसे वो किराए पर लाए थे. पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. युवती की शादी से जुड़ा एक वीडियो भी देखने को मिला है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने में कार में लगे जीपीएस की मदद मिली.

इंदौर में पढ़ती थी युवती

पुलिस को जांच में पता चला कि युवती का प्रेम-प्रसंग अभिषेक जाटव से चल रहा था. युवती जब इंदौर में पढ़ती थी तो उस वक्त अभिषेक के संपर्क में आई थी. तभी से दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे थे.

दो बार छोड़ चुकी है घर

शादी से पहले युवती अभिषेक के साथ दो बार घर छोड़कर जा चुकी है. इस दौरान परिजनों ने अशोकनगर जिले में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. 

Advertisement

राजस्थान के युवक से तय की शादी

बेटी से परेशान होकर उसके पिता ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के निवासी विक्रम बंजारा के साथ युवती की शादी तय कर दी. उसके बाद शादी हुई और 7 फेरे लेने के बाद दूल्हा दुल्हन को ससुराल ले जा रहा था. दुल्हन की कार नेशनल हाइवे-46 के देहरी गांव के पास पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- हे सरकार ! MP में आंगनबाड़ी कैसे देंगे 'पोषण' जब खुद ही हैं 'कुपोषण' के शिकार?

स्कॉर्पियो कार से ओवरटेक कर किया अपहरण

उसी दौरान अभिषेक अपने भाई आकाश समेत अन्य आरोपियों के साथ स्कॉर्पियो से सवार होकर दूल्हे की कार को ओवरटेक कर रोक लिया. इस दौरान चाकू से कार के शीशे तोड़ दिए और टायरों को भी गोद दिया. विरोध करने पर आरोपी ने दूल्हे के साथ मारपीट की थी.

Advertisement

आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका का अपहरण कर लिया और फरार हो गया. परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. कार की जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने के बाद आरोपियों को देवास से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- MP News Today: हर्षा रिछारिया को किसने किया परेशान, जो पहुंच गई थाने... एक और बाघ की मौत, यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Advertisement
Topics mentioned in this article