जिस चाकू से बहन से जन्मदिन पर केक कटवाया, भाई ने उसी से आशिक को मार डाला, हत्याकांड का हुआ खुलासा 

MP Crime News: गुना में मजदूर के मर्डर के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिस चाकू से मर्डर हुआ है उससे आरोपी ने अपनी बहन से जन्मदिन पर केक कटवाया था. फिर आशिक का मर्डर करवा दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में एक पेशेवर मजदूर की निर्मम हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी ने जिस चाकू से हत्या की है उसी चाकू से अपनी बहन के जन्मदिन पर Cake भी कटवाया था. 

ये थी वजह 

कृषि उपज मंडी में मजदूर अनिल करोसिया के ऊपर चाकू से हत्या कर दी गई थ.  हत्या के पीछे जो वजह निकल कर सामने आई वो हैरान करने वाली थी. अनिल करोसिया(मृतक) आरोपी की बहन के संपर्क में था . अनिल आरोपी की बहन को लालच देता था कि यदि वो उससे शादी कर लेगी तो वो उसे सोने चांदी के आभूषणों से लाद देगा. एकतरफा इश्क की बात जब अभिषेक की बहन ने अपने भाई को बताई तो मामला गंभीर हो गया.

अनिल द्वारा बहन के साथ अश्लील हरकतें करना अभिषेक को नागवार गुजरा.अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी को सबक सिखाने के लिए हत्या की साजिश रची. हत्या के लिए Online app से 5 चाकू मंगवाए गए. आरोपियों ने अनिल करोसिया का पीछा करना शुरू कर दिया और एक दिन उन्हें मौका मिल गया.

अभिषेक को खबर मिली कि अनिल करोसिया मंडी में बैठा शराब पी रहा है. अभिषेक टिंगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कृषि उपज मंडी में अनिल करोसिया को घेर लिया और चाकुओं से हमला बोल दिया . चाकू से नृशंस हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले. 

Advertisement

आरोपी अभिषेक ने बताया कि अनिल करोसिया उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था,अश्लील बातें करता और सोने चांदी के गहनों से लादने का लालच देता था. भाई क्या चूड़ियां पहन ले इसलिए मार दिया.

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अभिषेक टिंगा ने जिस चाकू से बहन के जन्मदिन पर Cake कटवाया था उसी चाकू से एकतरफा इश्क में पागल प्रेमी अनिल करोसिया की हत्या कर दी.अभिषेक टिंगा हत्या के बाद बड़ा नाम कमाना चाहता था और गैंग भी बनाना चाहता था. लेकिन कैंट पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में हत्या का खुलासा कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP: रिटायर्ड ASP, SI सहित 280 लोगों ने थामा BJP का दामन, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

Topics mentioned in this article