Guna: झूठ बोलने का कॉम्पटीशन होगा तो शिवराज सिंह को गोल्ड मैडल मिलेगा - कांग्रेस नेता गोविंद सिंह

डॉ. गोविंद सिंह ने गुना में विधायक बदलने और कांग्रेस को जिताने की बात अनोखे अंदाज में की. उन्होंने कहा, 'लोग सब्जी भी बदल-बदलकर खाते हैं, आप लोग विधायक नहीं बदल पा रहे हैं.' सभा में आक्रामक भाषण देते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गोविंद सिंह ने अपने अनोखे अंदाज से जन आक्रोश रैली को हास्य-व्यंग्य में तब्दील कर दिया.
गुना:

Madhya Pradesh News: गुना (Guna) में जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने अपनी ताकत दिखाई साथ ही भाजपा को व्यापम और करोड़ों रुपए की योजनाओं पर घेरा. सीएम (CM) को झूठा मुख्यमंत्री बताते हुए कांग्रेस (Congress) के नेता गोविंद सिंह ने कहा कि अगर झूठ बोलने का कॉम्पटीशन होगा तो शिवराज (ShivraJ) को गोल्ड मैडल मिलेगा. उन्होंने कहा कि शिवराज के शासन में रोजाना 4 से 5 किसान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आत्महत्या (Suicide) कर रहे हैं. 

बीजेपी पर साधा निशाना

इस यात्रा का जगह-जगह नागरिकों के द्वारा स्वागत  किया गया. डॉक्टर गोविंद सिंह और जयवर्धन सिंह को पीतल की गदा (घोंटा) भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. यात्रा के मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर गोविंद सिंह और जयवर्धन सिंह ने महंगाई भ्रष्टाचार महिलाओं के प्रति बड़े बढ़ते हुए अपराध, बेरोजगारी आदि विषयों पर भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर बरसे.

Advertisement

जन आक्रोश यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस

जन आक्रोश यात्रा लेकर गुना पहुंचे कांग्रेस (Congress) के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही गुना विधायक गोपीलाल जाटव पर भी जमकर निशाना साधा. गोविंद सिंह ने गोपीलाल को असफल विधायक बताते हुए लगातार जिताने पर चुटकी ली.

Advertisement

जनता बना रही है विधायक

गुना के हाट रोड पर जन आक्रोश रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता है कि यहां के विधायक 30-35 सालों से विधानसभा में पीछे बैठकर ऊंघने लगते हैं, सो जाते हैं, इसके बाद भी गुना की जनता उन्हें जिता रही है, इसलिए यहां के लोग प्रशंसा के पात्र हैं. गुना के लोग कितना निभाते हैं. उन्होंने कहा जिनका मुंह नहीं खुलता है जनता उन्हें विधायक बना रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP: शिवपुरी में पहली बार वोट करेंगे 45168 वोटर्स, जिले में कुल 12 लाख 87 हजार 908 मतदाता

दिखा अनोखा अंदाज

डॉ. गोविंद सिंह ने गुना में विधायक बदलने और कांग्रेस को जिताने की बात अनोखे अंदाज में की. उन्होंने कहा, 'लोग सब्जी भी बदल-बदलकर खाते हैं, आप लोग विधायक नहीं बदल पा रहे हैं.' सभा में आक्रामक भाषण देते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर हमला बोला.

शादी कराने का वादा झूठा निकला

गोविंद सिंह ने अपने अनोखे अंदाज से जन आक्रोश रैली को हास्य-व्यंग्य में तब्दील कर दिया. बैतूल के युवाओं का उदाहरण देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि शिवराज बार-बार छात्रों को आश्वासन दे रहे थे कहीं कॉलेज बना दूंगा, कहीं बिल्डिंग बना दूंगा लेकिन हो कुछ नहीं रह था तो अगले दौरे पर छात्रों ने उन्हें अपनी शादी कराने का आवेदन दे दिया. इस पर भी शिवराज ने 3 से 4 महीने का आश्वासन दे दिया. वह सिर्फ आश्वासन देते हैं, किस बात का दे रहे हैं उन्हें यह भी नहीं पता.

ये भी पढ़ें: World Animal Day पर राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी को दिया खास तोहफा, देखें 'नूरी' का वीडियो

Topics mentioned in this article