Sarpanchi On Contract: ठेके पर सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंच को बेच दी सरपंची, 5 फीसदी कट पर तय हुआ था एग्रीमेंट!

Laxmibai Sold Sarpanchship On Commission: सामने आए एग्रीमेंट के तहत करोद पंचायत सरपंच द्वारा 5% कमीशन पर सरपंची चलाने की डील की गई है, जिसका बाकायदा अनुबंध भी तैयार हुआ है. पंचायत संचालन का ठेका लेन वाले पंच रणवीर कुशवाहा को बदले में सरपंच को पंचायत से हुई का आमदनी में हिस्सा देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sarpanch Laxmibai sold sarpanchship on agreement of 5% commission

Handover Sarchachi On Contract: गुना जिले में पंचायतों में भ्रष्टाचार का अजब मामला सामने आया, जिसने प्रशासन से लेकर आमजन तक को हैरान कर दिया है. दरअसल, जिले के करोद ओर चाचौड़ा की रामनगर पंचायतों को सरपंच ने नियमों को ताक पर रखकर पंच को ठेके पर सौंप दिया है. ठेके पर दिए गए सरपंची का बाकायदा एग्रीमेंट हुआ और पांच फीसदी कमीशन पर सौदा हुआ.

सामने आए एग्रीमेंट के तहत करोद पंचायत सरपंच द्वारा 5% कमीशन पर सरपंची चलाने की डील की गई है, जिसका बाकायदा अनुबंध भी तैयार हुआ है. पंचायत संचालन का ठेका लेन वाले पंच रणवीर कुशवाहा को बदले में सरपंच को पंचायत से हुई का आमदनी में हिस्सा देना होगा.

पिछले 5 महीने में मारे जा चुके हैं 183 हार्डकोर नक्सली, आज नारायणपुर में हलाक हुए 26 माओवादी

पंच रणवीर कुशवाह के खिलाफ फ्रॉड की विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ केस

रिपोर्ट के मुताबिक मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, तो तुरंत जांच के आदेश दिए गए. जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर केंट थाना में पंच रणवीर कुशवाह के खिलाफ फ्रॉड की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया और सरपंच लक्ष्मी बाई को पद से हटा दिया गया. वहीं जब NDTV की टीम करोद पंचायत पहुंची तो बहां के ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी काम नहीं यहां नहीं हुआ है, एक महीने बाद बारिश आने वाली है खड़ंजा भी नहीं डाला है.

Advertisement

करोद -चाचौड़ा क्षेत्र की रामनगर पंचायत की दोनों सरपंचों को हटाया गया

सूत्रों के मुताबिक चाचौड़ा क्षेत्र की रामनगर पंचायत की सरपंच मुन्नीबाई सहरिया को रामसेवक मीणा ने चुनाव लड़ाया था. यहां भी बाकायदा स्टांप पर एग्रीमेंट हुआ है. इसमें उन्होंने सालाना 1 लाख में सरपंची का ठेका ले लिया. हालांकि यहां कमीशन का कोई उल्लेख नहीं है. एग्रीमेंट में सरपंच ने बाकायदा लिखा कि उनका सरपंची पर कोई अधिकार नहीं रहेगा. इस मामले में गुना की करोद पंचायत और चाचौड़ा क्षेत्र की रामनगर पंचायत की दोनों सरपंचों को हटा दिया गया है.

Advertisement

Journalist Quota: पीएम आवास में 'पत्रकार कोटा'? आधा दर्जन लोग गंवा बैठे खून-पसीने की कमाई के 13 लाख रुपए

दिलचस्प यह है कि ठेके पर बेचे गए सरपंची के संचालन को लेकर हुए करारनामे के मुताबिक सरपंची के चुनाव में खर्च हुए करीब 20 लाख रुपए की भरपाई की जिम्मेदारी भी पंच रणवीर कुशवाह को सौंपी गई है. हालांकि अब सरपंच लक्ष्मी बाई को पद से हटा दिया गया है.

Jobs Scam:नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से ठगे लाखों रुपए, ऐसे लगाया चूना?

आरक्षित सीट पर खुद चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए दूसरों पर लगाते हैं दांव

गौरतलब है अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पंचायत में अक्सर दबंग लोग पर्दे के पीछे से सरपंची करते हैं, क्योंकि वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए आरक्षित वर्ग के किसी व्यक्ति पर दांव लगाते हैं.चुनाव में वही पैसा खर्च करते हैं.ऐसी पंचायत में निर्वाचित सरपंच नाम मात्र का रहता है उसे चुनाव लड़ने वाले दबंग सारे कागजात चेकबुक सील आदि अपने पास रखते हैं.

Advertisement

रामनगर और करोद पंचायत में आरक्षित वर्ग की महिला चुनी गई थी सरपंच

रिपोर्ट कहती है कि आरक्षित वर्ग पर चुनाव जीत कर सरपंच बने सरपंच के आधार से जारी होने वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भी  दबंग करते हैं. अगर ऐसी पंचायत में फोन लगाया जाए तो उसे सरपंच नहीं, बल्कि वहां का दबंग ही उठाता है रामनगर पंचायत और करोद पंचायत में आरक्षित वर्ग की महिला सरपंच चुनी गई थी.

ये भी पढ़ें-अब बर्तन के सहारे नहीं पार करनी होगी नदी, आजादी के 78 साल बाद यहां हो रहा सड़क व पुल का निर्माण