MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक चौंका देने वाली खबर सामने आयी है. यहां दो स्टूडेंट्स ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल (Principal Dead) की बाथरूम में गोली मारकर हत्या कर दी. बसे शर्मनाक बात यह है कि हत्या करने के बाद वह स्कूल में नाच रहा था. यह पूरा सीन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह पूरा मामला धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है. वहीं इस घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग निकले थे इतना ही नहीं उन्होंने भागने के लिए प्रिंसिपल की स्कूटी का सहारा लिया. अब पुलिस (Police) मौके पर मौजूद है. हत्या की वजह अब तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.
क्या है मामला?
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा में दोपहर का वक्त था छात्रों को किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने डांटा था. छात्र कट्टा लिए थे, जिसे देखकर प्रिंसिपल डर गए और बाथरूम में घुस गए, तभी पीछे से आकर आरोपी छात्र ने उन पर दो गोलियां चलाईं, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद छात्र बाथरूम से बाहर निकाला और उसके पीछे दो छात्राएं भी डरी सहमी हुई बाहर आती दिखाई दीं. हत्या के बाद छात्र प्रचार के कमरे में गए और वहां से प्राचार्य की स्कूटी की चाबी लेकर उसे भी लूट कर ले गए.
दोनों आरोपी 12 वी क्लास के है जिनकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. वहीं कुछ शिक्षकों ने बताया आरोपी छात्र जब भी स्कूल आता था कट्टा लेकर आता था. कई बार परिजनों से शिकायत की. वह लड़िकयों को भी परेशान करता था, जिसको लेकर प्रिंसिपल नाराज होते थे, मृतक प्रिंसिपल ने कई बार परिजनों से छात्र की शिकायत भी की, लेकिन थाने में कभी शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिसका परिणाम आज देखने को मिला.
स्कूल स्टाफ का क्या कहना है?
स्कूल के टीचर ने बताया कि जब मैं साक्षरता अभियान के सर्वे से लौट रहा था उस वक्त मुझे स्टूडेंट्स घर जाते दिखे. मैंने उनसे पूछा कि छुट्टी क्यों कर दी गई, तो उन्होंने बताया कि किसी ने प्रिंसिपल को गोली मार दी. तब मैंने तुरंत 100 डायल और 108 को कॉल किया. प्रिंसिपल सर का किसी से कोई विवाद नहीं था.
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी छतरपुर आगम जैन ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मैं खुद देखा है, यह घटना बहुत दुखित करने वाली है. हमने आरोपी को यूपी के महोबा से पकड़ लिया है, उनसे पूछताछ कर पूरी जानकारी ली जा रही है. जो भी इसमें होगा उसको छोड़ नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : Indira Gandhi Peace Prize 2024: चिली की पूर्व राष्ट्रपति को शांति पुरस्कार देने का ऐलान
यह भी पढ़ें : Mahaparinirvan Diwas 2024: संविधान निर्माता की पुण्यतिथि, जानिए बाबा साहेब के विचार, इन्होंने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : MP में पानी सहेजने के लिए मोहन सरकार करवाएगी 15 हजार बोर, जानिए क्या है कर्मभूमि से जन्मभूमि योजना?
यह भी पढ़ें : RIC Narmadapuram: 6वीं कॉन्क्लेव में 5 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, CM मोहन ली मीटिंग, ये है थीम?