GST Raids: सतना के ड्राई फ्रूट कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का है शक

GST Theft Case: कारोबारियों पर करोड़ों की जीएसटी चोरी का संदेह जताया गया है. विभाग की टीम ने एक साथ शहर और औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुल चार स्थानों पर दबिश दी, जिससे व्यापारिक गलियारे में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

GST Theft Latest News: मध्य प्रदेश के सतना शहर के नामी ड्रायफ्रूट कारोबारियों के यहां सोमवार को जीएसटी विभाग की सर्किल वन टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में कार्रवाई की. कारोबारियों पर करोड़ों की जीएसटी चोरी का संदेह जताया गया है. विभाग की टीम ने एक साथ शहर और औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुल चार स्थानों पर दबिश दी, जिससे व्यापारिक गलियारे में हड़कंप मच गया.

दरअसल, शहर से मोहनी ट्रेडर्स, संजय ड्राई फ्रूट, सुनील ट्रेडिंग कंपनी संचालन किया जा रहा है. इनमें से एक श्वेताम्बर जैन मंदिर के पास, दूसरा जय स्तम्भ चौक पर इलाहाबाद बैंक के नजदीक और तीसरा टिकुरिया टोला क्षेत्र में है. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में उनकी एक फैक्ट्री भी चल रही है. विभाग की टीम ने चारों जगहों पर एक साथ पहुंचकर दस्तावेजों और स्टॉक की जांच शुरू की.

वास्तविक बिक्री छिपाकर टैक्स चोरी का है शक

कार्रवाई में करीब 15 से 20 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने लेन-देन से जुड़े रजिस्टर, कंप्यूटर डेटा और पुराने बिल-पर्चियों की गहनता से जांच की. शुरुआती जानकारी के अनुसार स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में अंतर की संभावना जताई जा रही है. जीएसटी विभाग को आशंका है कि वास्तविक बिक्री को छिपाकर बड़े पैमाने पर कर चोरी की गई है.

यह भी पढ़ें- इंदौर के बाद अब जबलपुर में चूहों ने दो मरीजों के पैर कुतरे ! डीन ने कहा- अब सबकुछ ठीक है

Advertisement

अचानक हुई इस छापेमारी से शहर के अन्य कारोबारियों में भी खलबली मच गई. व्यापारी वर्ग में चर्चा है कि विभाग और भी प्रतिष्ठित फर्मों पर नजर रखे हुए है, इनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई हो सकती है. खबर लिखे जाने तक मोहनी ट्रेडर्स के ठिकानों पर जांच जारी थी और देर रात तक कार्रवाई चलने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- सीधी की खौफनाक वारदातों में 2 दिन में 3 मर्डर, पति ने महिला आरक्षक को ऐसे उतारा मौत के घाट

Advertisement

Topics mentioned in this article