Government Railway Police: ग्वालियर जीआरपी (Gwalior GRP) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में रात के दौरान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों का चोरी का तरीका ही अलग है. वे बकायदा रिजर्वेशन कराके बोगी मे एंट्री करते थे. टीसी से टिकिट चेक कराके आराम से सीट पर लेट जाते थे. फिर माल की रेकी करके मौका लगते ही बैग या कीमती सामान उड़ाकर किसी भी स्टेशन पर उतर जाते थे. पुलिस ने इनसे लगभग 4 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड बताया गया है.
जीआरपी थाना प्रभारी की टीम ने लिया एक्शन?
थाना प्रभारी बबिता कटारिया ने बताया कि ग्वालियर रूट पर संचालित होने वाली देर रात की ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने यात्री खासे परेशान हैं. इसी कड़ी में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सर्चिंग ट्रेनों की सर्चिंग की जा रही थी. ग्वालियर जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कटारिया को दो युवक संदिग्ध अवस्था में श्रीधाम एक्सप्रेस में मिले थे. दोनों युवकों ने अपने नाम जयभगवान यादव और मोनू उर्फ अमित दीक्षित निवासी आगरा बताए थे.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने आधा दर्जन वारदातें स्वीकारी हैं और उनसे तकरीबन 4 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल हैंड सेट्स बरामद किए हैं. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी का तरीका बताते हुए जीआरपी ग्वालियर को जानकारी दी है कि वे रात की ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर सफर करते थे और मौका मिलने पर यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर देते थे. दोनों आरोपी शातिर चोर बताए गए हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है और उन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : National Science Day: रोचक है रमन प्रभाव की कहानी! जानिए कौन थे सर CV Raman?
यह भी पढ़ें : 50% की Tax छूट इस बार भी! उज्जैन व्यापार मेला व विक्रमोत्सव का CM मोहन व केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
यह भी पढ़ें : 13 साल बाद आया फैसला! उचेहरा हॉस्पिटल गोलीकांड के सभी आरोपी दोषमुक्त, क्या था मामला?
यह भी पढ़ें : National Science Day पर 250 से अधिक स्थानों पर MP में कार्यक्रम, CM करेंगे शुभारंभ, ये है थीम