Sheopur News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर से 'अंग दान, महा दान' का एक नया उदाहरण देखने को मिला है. जिले के विजयपुर (Vijaypur) में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने अनूठी मिसाल पेश की है. विजयपुर में रहने वाली शिक्षिका शिवकुमारी जादौन (Shivkumari Jadaun) ने सरकारी सेवा से रिटायरमेंट के बाद सरकार से मिलने वाले पैसे को सरकारी खजाने में दान करने का बड़ा फैसला किया है. साथ ही, शिक्षिका ने अपने मरने के बाद जरूरतमंद लोगों को अपने शरीर के अंग दान (Body Donation) करते हुए अपने देह को GRMS मेडिकल कॉलेज को दान करने की इच्छा भी जाहिर की है. इन दोनों चीजों को लेकर उन्होंने जिला SDM को संकल्प पत्र भी दिया है.
पहले भी कर चुकी हैं बड़ा दान
सरकार को अपना सब कुछ दान करने वाली महिला शिवकुमारी जादौन विजयपुर के खितरपाल गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर पदस्थ है. उनके पति की मौत हो चुकी है. हालांकि, उनके दो बेटे भी हैं. लेकिन, शिक्षिका शिवकुमारी जादौन ने अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को अपनी चल और अचल संपत्ति में अपना उत्तारधिकारी ना बनाते हुए अपना सब कुछ दान कर दिया है. बता दें कि आज से कुछ समय पहले भी शिक्षिका शिवकुमारी जादौन ने विजयपुर के प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर के नाम अपने एक से डेढ़ करोड़ के घर को दान कर दिया था.
ये भी पढ़ें :- Bhopal Raid: फर्श के नीचे छुपा रखा था 245 किलो चांदी, 55 किलो सोने के बाद पूर्व हवलदार के ठिकाने से मिला करोड़ों का माल
जिला अधिकारियों ने की सराहना
विजयपुर SDM अभिषेक मिश्रा के पास पहुंच कर अपना सब कुछ दान करने का आवेदन सौंपने वाली शिक्षकी शिवकुमारी जादौन की अनूठी मिशाल को प्रशासन के अफसर भी सराह रहे है. वहीं, विजयपुर की तहसीलदार मनीषा मिश्रा भी कहती है कि शिक्षिका शिवकुमारी जादौन जीवन भर समाज के लिए एक आदर्श और इतिहास बन गई हैं. उन्होंने अपना घर, पैसा और मरने के बाद अपनी देह को भी दूसरों के लिए दान करते हुए समाज में मिशाल पेश की है.
ये भी पढ़ें :- MP Vidhan Sabha की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए रद्द, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर हुई नोक-झोंक