मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में जनजातीय विभाग ने सैकड़ों शिक्षक और छात्रावास अधीक्षकों का तबादला किया था, जिसे मध्य प्रदेश जनजातीय विभाग के उपसचिव ने निरस्त कर दिया है. अब शहपुरा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कलेक्टर नेहा मारव्या पर गंभीर आरोप लगाया है. विधायक ने मध्य प्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग के तबादला निरस्त की आदेश कॉपी मीडिया को भी दिखाई. उनका कहना है कि डिंडोरी के जनजातीय कार्य विभाग ने नियमों के खिलाफ जाकर 438 शिक्षक और 139 छात्रावास अधीक्षकों का तबादला कर दिया था.
आरोप लगाया कि तबादले के एवज में लाखों रुपए वसूले गए हैं. गौरतलब है कि डिंडोरी जिले के जनजातीय कार्य विभाग की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने कई बार विरोध-प्रदर्शन भी किया, यहां तक कि प्रभावित शिक्षकों को कोर्ट की भी शरण लेनी पड़ी.
शिक्षकों के लगातार विरोध प्रदर्शन और शिकायतों को लेकर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जनजातीय कार्य विभाग मंत्री से शिकायत की थी, जिसके बाद विभाग के आला अधिकारियों ने डिंडोरी जिले में हुए सैकड़ों शिक्षक व अधीक्षकों के तबादले को निरस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पहली पत्नी के साथ मिल पति ने दूसरी पत्नी का दबाया गला, फिर प्राइवेट पार्ट में भरा केमिकल; दोनों आरोपी गिरफ्तार