यहां जलती आग के ऊपर से गाय, बैल, भैंस को कुदाते हैं ग्रामीण, जानिए हर साल क्यों निभाई जाती है ये परंपरा ?

Govardhan Puja 2025: हरदा में गाय ,बैल ,भैस व अन्य पालतू जानवरों को आग के ऊपर से कुदाने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है कि साल भर जानवरों को  बीमारियां नहीं होती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Govardhan Puja 2025: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में गोवर्धन पूजन के दिन एक अनोखी परंरपरा देखने को मिलती है. यहां जलती हुई आग के ऊपर से पालतू पशुओं को कुदाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से साल भर तक जानवरों को किसी भी तरह की बीमारियां नहीं होती हैं. 

आज बुधवार को भी गोवर्धन पूजा के मौके पर सुबह से ही घर के सामने गेट पर आग लगाकर  गौ , बैल ,भैस एवं अन्य जानवरों को आज की लपटों के ऊपर से कुदाने की परंपरा निभाई जा रही है. 

ग्रामीणों का कहना है कि ये परंपरा कई सालों से चली आ रही है. ऐसा इसलिए करते हैं कि वे सालभर तक स्वस्थ रहें, कीसी भी बीमारी की चपेट में न आएं. क्योंकि मान्यता है कि आग की लपटों के ऊपर से उन्हें कुदाने से बीमारी नहीं होती है.  साथ ही वह साल भर अच्छे रहते हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जानवरों में चलने वाली महामारी जैसी बड़ी बीमारियों से निजात मिलती है. 

दिवाली के दूसरे दिन होता है आयोजन 

दिवाली के अगले दिन यह बरसों से चली आ रही परंपरा आयोजित की जाती है. जिसमें गांव मोहल्ले के सभी बच्चे महिलाएं एवं बुजुर्गों शामिल रहते हैं.वैसे तो यह आयोजन 21 अक्टूबर को आयोजित होना था. लेकिन तिथि अनुसार गोवर्धन पूजन आज आयोजित की जाएगी इसलिए यह कार्यक्रम सभी ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में आयोजित किया जा रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें दिवाली के दिन सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला,  2 की मौत, तीसरा बुरी तरह घायल

ये भी पढे़ं हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख

Topics mentioned in this article