डिप्टी सीएम शुक्ल ने रीवा में की गोवर्धन पूजा, कहा- गौ माताओं को कष्ट देने से आती है प्राकृतिक आपदा

Govardhan Puja 2024: मध्य प्रदेश में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (MP Deputy CM Rajendra Shukla) ने रीवा के ऐतिहासिक लक्ष्मण बाग स्थित गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Govardhan Puja 2024: मध्य प्रदेश में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (MP Deputy CM Rajendra Shukla) ने रीवा के ऐतिहासिक लक्ष्मण बाग स्थित गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि गौ माताओं को कष्ट देने से प्राकृतिक आपदा आती है और उनकी सेवा करने से प्रकृति वरदान देती है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि गौ माता के शरीर में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है. गौ माता की सेवा करने से मानव जीवन का कल्याण होता है. जब गौ माता मारी-मारी फिरती है, तो मानव जाति को नुकसान होता है. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है.

डिप्टी सीएम ने की विधि-विधान से पूजा 

डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लक्ष्मण बाग गोशाला पहुंच कर पूरे विधि विधान से गोवर्धन पूजा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के विशेष निर्देश पर अब गोवर्धन पूजा का आयोजन पूरे प्रदेश में विधि विधान के अनुसार किया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा गौ माताओं का कष्ट देने से, प्राकृतिक आपदा आती है और उनकी सेवा करने से प्रकृति वरदान देती है.

गोवर्धन पूजा पर है अवकाश  

आज पूरे प्रदेश के साथ रीवा में भी गोवर्धन पूजा विधि-विधान और धूमधाम से मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार  मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते  गोवर्धन पूजा के दिन अवकाश का भी ऐलान किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सर करते हैं ऐसे मैसेज कि छात्राओं ने खोला प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा, अपनी इन मांगों को लेकर कर दिया चक्का जाम

Topics mentioned in this article