Sehore News: फिर विवादों में आए आष्टा विधायक गोपाल सिंह, फोन पर युवक से कही ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर एक बार फिर से विवादों में हैं. उनका एक ऑडियो फिर वायरल हो रहा है. इसमें फोन पर विधायक युवक से बोल रहे हैं कि क्या जानते हो रोड के बारे में. दोनों रोड पास करवा दी है. गड़बड़ लिखी, तो वही आकर तेरे को सही कर दूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sehore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर (Gopal Singh Engneer) एक बार फिर से विवादों में हैं. बीते ही दिनों एक ग्रामीण से अपशब्द बोलते हुए उनका ऑडियो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद उनकी अमर्यादित भाषा शैली को लेकर तीखी आलोचना हुई थी. अब फिर से वह विवादों में आ गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक नया ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राम मिट्ठू पुरा के युवक से सोशल मीडिया पर सड़क को लेकर की गई पोस्ट डिलीट करने को कह रहे हैं. पोस्ट डिलीट करो वरना वही आकर मारूंगा. कौन हो तुम ... . आडियो में मारपीट तक की बात सामने आ रही है.

फोन पर दी ऐसी-ऐसी धमकी

फोन पर विधायक युवक से बोल रहे हैं कि क्या जानते हो रोड के बारे में. दोनों रोड पास करवा दी है. गड़बड़ लिखी, तो वही आकर तेरे को सही कर दूंगा. अभी हमें कितने साल हुए विधायक बने. डिलीट करो, नहीं तो वहीं आकर मारूंगा. गौरतलब है कि बीते दिनों आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ग्राम खेड़ापुरा के ग्रामीण से फोन पर कह रहे थे कि साले दारू पीकर धरने पर बैठते हो, मुझे वोट नहीं देते, रोड नहीं बनवाउ, तो क्या फर्क पड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शर्मनाक ! पति करता रहा महिला के साथ रेप, पत्नी बनाती रही दोनों का वीडियो, Viral होते ही एक्शन

Advertisement

गौरतलब है कि गांव के लोग बीते दो सप्ताह से सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का बोर्ड तक लगा दिया है, जिनका कहना है कि जब तक गांव में रोड नहीं बनेगी, वह गांव में किसी नेता को नहीं आने देंगे.
ये सब तब है, जब भूपौड़ गांव को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने गोद लिया हुआ है. लिहाजा, गांव में विकास न होने से यहां के ग्रामीण नाराज हैं, जिन्होंने विधायक से साफ कह दिया था कि विकास नहीं कर सकते, तो गांव को गोद से उतार दो. विधायक और ग्रामीणों के बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब आडियो को लेकर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर चर्चा में आए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- औद्योगिक निवेश को मिला बढ़ावा, सीएम यादव ने सीहोर को दी 1620 करोड़ रुपये की सौगात

Topics mentioned in this article