शराब के नशे में मालगाड़ी के आगे कूदा शराबी, जब गुजरी पूरी ट्रेन तो दिखा...

MP News in Hindi: शिवपुर में एक शराबी मालगाड़ी के सामने कूद गया. हालांकि जब मालगाड़ी गुजर गई तो वह बच गया, लेकिन उसको चोटें आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shivpur News: शिवपुरी जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन (Kolaras Railway Station) के पास रेलवे ट्रैक पर एक शराबी युवक शिवपुरी से गुना की तरफ जा रही माल गाड़ी के सामने आकर अचानक रेलवे ट्रैक पर कूद गया. युवक शराब के नशे में बेसुध था. रेलवे ट्रैक पर तेजी से आ रही मालगाड़ी शराबी के ऊपर से देखते-देखते ही गुजर गई.

रेलवे ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों को लगा कि ट्रेन की चपेट में आकर शराबी की मौत हो गई, लेकिन जब ट्रेन गुजरी और शराबी को लोगों ने जिंदा देखा तो वह हैरान रह गए. इस दौरान युवक सिर्फ मामूली रूप से घायल था, जिसे बाद में उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. अस्पताल में उसका उपचार जारी है.

जेल कॉलोनी का रहने वाला था शख्स

शराबी युवक की पहचान विष्णु कोहली के रूप में की गई है, जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई गई है. वह कोलारस तहसील मे जेल कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच रेलवे पुलिस भी कर रही है. यह मामला सोमवार शाम का बताया गया है.

क्या बोला रेलवे विभाग

सोमवार शाम को रेलवे स्टेशन पर सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन के नीचे आ गया है. हमने जांच पड़ताल की तो पता लगा के युवक शराब के नशे में था जो चलती हुई मालगाड़ी के सामने अचानक कूद गया था. रेलवे ड्राइवर के मुताबिक रेल रोकने का समय ही नहीं मिला, बाद में जानकारी मिली कि वह युवक जिंदा है. इस मामले की जांच पड़ताल रेलवे पुलिस कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दबंगों ने पहले युवती का किया अपहरण, फिर परिजनों के शिकायत करने पर किडनैपर के नाराज रिश्तेदारों ने बरपाया कहर

Topics mentioned in this article