Good News for Farmers : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में DAP खाद के लिए किसान लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए थे. गुरुवार को खबर आई कि खाद की लाइन में लगने को लेकर किसानों के बीच हाथापाई की स्थिति तक निर्मित हो गई. किसान आपस में ही भिड़ गए. बीते दिन अपनी इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल गुना सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. इसके बाद सिंधिया ने मामले पर तुरंत एक्शन लिया था.
वहीं, अब अशोकनगर जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है. हाल ही में किसानों ने सिंधिया से डीएपी खाद की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी थी. किसानों की इस ज़रूरत को गंभीरता से लेते हुए, सिंधिया के प्रयासों से जिले को 1080 मीट्रिक टन डीएपी खाद की एक और रैक प्राप्त हुई है. खाद की यह खेप पिपरई-मुंगावली विपणन संघ के माध्यम से और स्थानीय लाइसेंसी विक्रेताओं को भेजी गई है, जिससे जिले के अलग-अलग हिस्सों में खाद की आपूर्ति सुचारू हो सके.
प्रत्येक समिति को लगभग 25 मीट्रिक टन खाद दी जा रही
इस बार खाद का वितरण जिले की 60 से अधिक समितियों के माध्यम से किया जाएगा. प्रत्येक समिति को लगभग 25 मीट्रिक टन खाद दी जा रही है. ताकि किसान पास की समिति से ही खाद ले सकें. इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी. कृषि विभाग की ओर से बताया गया है कि खाद वितरण का कार्य सोमवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बीजापुर से सामने आई एक खूबसूरत तस्वीर, वृद्धा ने CM के चेहरे को हाथ से चूमते हुए दिया आशीर्वाद
व्यवस्थित निगरानी और सहज व्यवस्था
पूरे वितरण की निगरानी जिला कृषि अधिकारी (DDA) द्वारा की जा रही है, ताकि वितरण निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से हो सके. अधिकारी खाद आपूर्ति केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी किसान को असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें- मंत्री विजय शाह को मिला राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का साथ, बोलीं, 'बयान में अपमानित करने की मंशा नहीं'