CM यादव ने इंजीनियरों के लिए किया बड़ा ऐलान: MP में बनेगा 'AI' वाला सुपर इंस्टीट्यूट

इंजीनियर डे या अभियंता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के इंजीनियरों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश में एक अत्याधुनिक इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा. इस संस्थान का मकसद इंजीनियरों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि आज के ज़माने की आधुनिक तकनीकें सिखाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

AI College in MP: इंजीनियर डे या अभियंता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के इंजीनियरों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश में एक अत्याधुनिक इंजीनियरिंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा. इस संस्थान का मकसद इंजीनियरों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि आज के ज़माने की आधुनिक तकनीकें सिखाना है. यह संस्थान इंजीनियरों को नई-नई तकनीकें सिखाएगा ताकि वे आज के उद्योगों और समाज की ज़रूरतों के हिसाब से तैयार हो सकें.

AI, ब्लॉकचेन और मशीन लर्निंग की होगी पढ़ाई

यह नया इंस्टीट्यूट इसलिए खास होगा, क्योंकि यहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग, स्मार्ट सिटी डिजाइन, और ग्रीन कंस्ट्रक्शन जैसे नए और ज़रूरी विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस संस्थान को सीधे इंडस्ट्री के साथ जोड़ा जाएगा ताकि युवा सही मायने में प्रैक्टिकल काम सीख सकें. इसका लक्ष्य युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के साथ-साथ उन्हें नए स्टार्टअप और शोध के लिए भी प्रेरित करना है.

इंजीनियर सिर्फ बिल्डिंग नहीं, देश का भविष्य बनाते हैं

इंजीनियर डे के मौके पर डॉ. यादव ने इंजीनियरों की तारीफ करते हुए कहा कि वे सिर्फ बिल्डिंग या पुल नहीं बनाते, बल्कि देश के विकास की नींव रखते हैं. उन्होंने कहा, "वैज्ञानिक भले ही रिसर्च करें, लेकिन उस रिसर्च को लोगों तक पहुँचाने का काम इंजीनियर ही करते हैं." उन्होंने पुराने और नए संसद भवन का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारी भारतीय वास्तुकला कितनी शानदार है. अपने भाषण में डॉ. यादव ने पौराणिक पुष्पक विमान का भी ज़िक्र किया, जो अपने आप आकार बदल लेता था. उन्होंने कहा कि उस विमान में हमेशा एक सीट खाली रहती थी, जिसका मतलब है कि हम चाहे कितने भी परफेक्ट क्यों न हो जाएं, सुधार और आगे बढ़ने की गुंजाइश हमेशा रहती है.

अच्छा काम करने वाले इंजीनियरों को मिलेगा इनाम

इस कार्यक्रम में एक और अहम ऐलान हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो इंजीनियर अपने काम समय पर पूरे करेंगे, उन्हें सरकार सम्मानित करेगी. उन्होंने गर्व से कहा कि दूसरे राज्य भी अब मध्य प्रदेश की योजनाओं को अपना रहे हैं, जो यह दिखाता है कि राज्य अब विकास और नए आइडिया में सबसे आगे है. तकनीकी शिक्षा मंत्री राकेश सिंह भी इस दौरान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह नया संस्थान मध्य प्रदेश को तकनीकी क्षेत्र में एक ताकतवर राज्य बना देगा। मुख्यमंत्री ने आखिर में सभी युवा इंजीनियरों से सिर्फ डिग्री लेने तक सीमित न रहने, बल्कि देश को बेहतर बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सिंहस्थ 2028 उज्जैन के लिए 'ग्लोबल' सपना है ! CM ने कहा- किसी को नाराज नहीं करेंगे