Health Deparment Job Recruitment: मध्य प्रदेश के मेडिकल और पैरा मेडिकल की तैयारी में जुटे लोगों के लिए नौकरियों की बाढ़ आने वाली है. स्वास्थ्य विभाग डाक्टर्स और पैरा मेडिकल में भारी भरकम भर्ती करने वाली है. इससे अगले कुछ महीने स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी. माना जा रहा है नई भर्ती से लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा, जहां डाक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ की बेहद कमी है.
'हिंदुत्व एक बीमारी है' रतलाम के वायरल वीडियो पर J&K नेता के विवादित टिप्पणी के बाद मचा हंगामा
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विभाग में नई भर्ती का ऐलान किया
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि विभाग ने डाक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. नई भर्ती का ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी खत्म हो सकेगी और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
'हमने आदेश निकाल दिए हैं, विज्ञापन निकालिए, भर्ती करिए'
स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से भर्ती नहीं होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, हमने आदेश निकाल दिए हैं. संबंधित विभाग जिनको भी भर्ती करना है, उनको कह दिया गया है, आप विज्ञापन निकालिए, भर्ती करिए, भर्ती की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले चार-पांच महीने में पूरी तरीके से सभी पद भर दिए जाएंगे. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी नहीं होगी. जहां जितनी जरूरत है, वहां उतना स्टॉफ उपलब्ध करा दिया जाएगा.
स्वच्छ ही नहीं, सुरक्षित बनेगा इंदौर, शहर में जनभागीदारी से लगेंगे 50 हजार सीसीटीवी कैमरे
जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद भरे जाएंगे
रीवा के दौरे पर आए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम मैं शिरकत करने पहुंचे थे. जिला अस्पताल में आधुनिक साजो सज्जा से सुसज्जित एक आउटडोर बन रहा है, जिसका अगले महीने लोकार्पण होगा.स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर सहित सपोर्टिंग स्टाफ की कमी को देखते हुए सरकार ने नई भर्ती का निर्णय लिया है.इससे जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद भरे जाएंगे.
रिक्त 2000 डाक्टर्स व 3000 पैरामेडिकल स्टाफ की होगी सीधी भर्ती
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, हम 2000 डॉक्टर के पदों को भरने जा रहे हैं. वहीं 3000 लोगों का पैरामेडिकल का स्टाफ भी भर्ती किया जाएगा. इसके अलावा लगभग 16000 से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को भी भर्ती किया जाएगा. यह भर्ती आगे आने वाले चार-पांच महीने में पूरी तरीके से हो जाएगी, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में वर्तमान स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Cheapest Air Tickets: ऐसे पाएं सस्ते हवाई टिकट, आधे दाम में जहां चाहे, वहां भर सकेंगे उड़ान