गुप्तांग में छिपाकर दुबई से लाया 34 लाख का सोना, इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शातिर तस्कर

अधिकारी के मुताबिक शातिर तस्कर गिरोह रसायनों के इस्तेमाल से सोने को गलाकर पेस्ट में तब्दील कर देते हैं और इसे कैप्सूल में भरकर तस्करी की कोशिश की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शातिर तस्कर

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से सीमा शुल्क आयुक्तालय (एयर इंटेलीजेंस यूनिट) की टीम ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है. यह यात्री अपने साथ सोने (Gold) के पेस्ट कैप्सूल गुप्तांग में छिपाकर लाया था. मुखबिर से मिली जानकारी के बाद इंदौर सीमा शुल्क आयुक्तालय की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को जानकारी मिली कि 6 जनवरी को शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 256 में एक पुरुष यात्री अपने साथ सोने का पेस्ट लेकर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : 'मामा का घर अब सेवा केंद्र है, बहनों को बनाएंगे लखपति', भोपाल में बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

मलाशय में छिपाया 34 लाख का सोना

इस जानकारी पर फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर पहले से नजर रखी गई. एक यात्री को रोककर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने राज खोल दिया. अधिकारी ने बताया कि तलाशी में पता चला कि भोपाल के रहने वाले इस शख्स ने अपने मलाशय में दो अंडाकार कैप्सूल छिपा रखे थे जिनमें कुल 625 ग्राम विदेशी सोने को पेस्ट के रूप में भरा गया था, जिसकी कीमत 34 लाख रुपए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मुस्लिम दिव्यांग कवि अयोध्या में करेंगे भगवान श्रीराम का गुणगान, जगद्गुरु संत रामभद्राचार्य ने भेजा न्यौता

Advertisement

तस्करी के लिए सोने को पेस्ट में बदल देते हैं तस्कर

अधिकारी ने बताया कि तस्कर से सोना जब्त करके सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगामी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. अधिकारी के मुताबिक शातिर तस्कर गिरोह रसायनों के इस्तेमाल से सोने को गलाकर पेस्ट में तब्दील कर देते हैं और इसे कैप्सूल में भरकर तस्करी की कोशिश की जाती है.