GIS में दिखेगी MP की सांस्कृतिक झलक, 'अमृत्य मध्यप्रदेश' में 100 से ज्यादा कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति

Bhopal GIS : समिट के दौरान अलग-अलग मंचों पर लोकगीत, जनजातीय संगीत और पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. इस आयोजन से मेहमानों को मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, परंपराएं और संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GIS में दिखेगी MP की सांस्कृतिक झलक, 'अमृत्य मध्यप्रदेश' में 100 से ज्यादा कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति

GIS 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में आने वाले निवेशकों और मेहमानों को मध्यप्रदेश की कला और संस्कृति से परिचित कराया जाएगा. इसके लिए 'अमृत्य मध्यप्रदेश' नाम की खास नृत्य नाटिका पेश की जाएगी. इसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में तैयार किया गया है. इसमें 100 से ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे. ये कलाकार नृत्य और कला के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और खूबसूरत पर्यटन स्थलों को दर्शाएंगे.

लोक नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां रहेंगी खास

यह आयोजन इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में होगा. यहां प्रदेश के पारंपरिक और लोक नृत्य जैसे मटकी नृत्य, करमा जनजातीय नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. ये सभी प्रस्तुतियां समिट का खास आकर्षण होंगी.

पर्यटन सचिव ने दी जानकारी

प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि GIS में आने वाले मेहमानों को मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन स्थलों का सुंदर अनुभव दिया जाएगा. इस आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और निवेशकों का ध्यान आकर्षित होगा.

23 फरवरी को पेश होंगी संगीतमय प्रस्तुतियां

समिट से पहले 23 फरवरी को ताज लेक फ्रंट होटल में एक संगीतमय कार्यक्रम होगा. यह शाम 6:30 बजे शुरू होगा. इसमें बांसुरी, सरोद, सारंगी और अन्य वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी होगी.

Advertisement

24 फरवरी को पूरे दिन सांस्कृतिक आयोजन

समिट के पहले दिन 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में कई लोककला दल प्रदेश की पारंपरिक संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे. ODOP (One District One Product) मंच और मध्यप्रदेश पवेलियन में भी सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. इसमें गोंड और भील जनजातियों की लोक संस्कृति को दर्शाया जाएगा. बुंदेलखंड और चंबल क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत भी प्रदर्शित होगी.

ये भी पढ़ें :

 GIS 2025 : भोपाल में जुटेंगे दिग्गज इन्वेस्टर्स, एयरपोर्ट से लेकर राजधानी भर में सुरक्षा के इंतेज़ाम पक्के

 GIS 2025 : इंदौर में निवेश को लेकर हुई बड़ी बैठक, भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी तेज

Advertisement

गाला डिनर में होगी खास प्रस्तुति

शाम को गाला डिनर के दौरान भी खास कार्यक्रम होंगे. इसमें बधाई नृत्य, मटकी नृत्य और करमा जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति होगी. इसके बाद मुख्य आकर्षण अमृत्य मध्यप्रदेश नृत्य नाटिका का मंचन होगा.

लोकगीत और पारंपरिक संगीत भी होगा

समिट के दौरान अलग-अलग मंचों पर लोकगीत, जनजातीय संगीत और पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी. इस आयोजन से मेहमानों को मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, परंपराएं और संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

 GIS 2025 : MP में निवेश के बड़े मौके ! CM मोहन यादव ने दिल्ली में उद्योगपतियों से क्या चर्चा की ?

Topics mentioned in this article