Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के चिरौली गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस मामले में एक लड़की की शादी को लेकर परिवार में जो विवाद हुआ,लाठी-डंडों तक पहुंच गया. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस मामले में बताया गया है कि लड़की के ताऊ अपनी पसंद के लड़के के साथ उसकी शादी करना चाहते थे, जबकि लड़की की मां का कहना था कि लड़की अपने पसंद के लड़के के साथ शादी करेगी. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मां ने बेटी को अगवा करने का लगाया आरोप
ये पूरा मामला शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिरौली गांव का है. इस गांव में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए गुहार लगाई है कि उसके जेठ उसकी बेटी का अपनी मर्जी से शादी संबंध पक्का करना चाहते हैं. जो उसे मंजूर नहीं है. पीड़ित महिला का कहना था कि जब मैंने अपने जेठ से कहा कि मेरी लड़की अपनी पसंद के लड़के से शादी करेगी, तो वह भड़क गए और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोलना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके जेठ और उसके साथियों ने मेरी बेटी को अगवा करने की भी कोशिश की, हालांकि, वह कामयाब नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें- MP का ये केस हैरान कर देगा! युवक का जेंडर चेंज करवाकर किया रेप; ब्लैकमेलिंग का भी आरोप, जानिए पूरा मामला
पुलिस मामले को टरकाया
पीड़िता जब इस मामले को लेकर थाने पहुंची, तो मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. उसकी एक साधारण रिपोर्ट लिखकर मामले को टरका दिया, जबकि इस पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को आवेदन देकर न्याय करने की गुहार लगाई थी. हालांकि, शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा है कि मामला में जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. इस मामले में जो भी उचित होगा और जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामला संज्ञान में आया है, हम अपनी जांच पड़ताल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Acid Attack: बचपन की सहेली के घर गई...तेजाब फेंका, पुलिस ने पकड़ा तो पूछा-'जिंदा है या मर गई?'