प्रेम-प्रसंग का अजीब ही मामले सामने आया है, जहां युवक को अनोखी सजा दी गई. लड़की के परिजनों ने युवक की एक तरफ की मूंछ काट दी और आधे सिर से बाल काट दिए. साथ ही उससे मारपीट की गई है. आरोप है कि परिजनों ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ की और मोबाइल भी छीन लिया. उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया है. युवक के शरीर से खून भी बहा है, जिसका इलाज किया जा रहा है. मामला मध्य प्रदेश में गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के जोगीपुरा गांव का है.
आरोप है कि लड़की के परिजनों ने युवक को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा है. इसके बाद उसकी एक साइड की मूंछ काट दी. घायल युवक को बीनागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. यह अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. युवक ने बीनागंज चौकी में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच में जुटी है.
यह है पूरा मामला
सागर बरखेड़ा निवासी युवक अमित मीणा अपनी प्रेमिका पूजा से मिलने खेत किनारे पहुंचा था. वहां, दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी बीच पूजा के पिता, भाई और अन्य परिजन पहुंच गए. उन्होंने युवक को पकड़ लिया और सीधे गांव के मंदिर के सामने ले गए. वहां अमित को पेड़ से रस्सी से बांध दिया और परिजनों ने लाठी-डंडों के साथ लात-घूंसे बरसाए. उन्होंने युवक की मोटरसाइकिल में जमकर तोड़फोड़ की और मोबाइल छीन लिया.
इस दौरान परिजनों ने युवकी आधी मूंछ और सिर के आधे हिस्से के बाल काट दिए. पिटाई के बाद अमित को सिर, कंधे, पीठ और पैर में चोट आई. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. किसी तरह पुलिस को सूचना मिली और घटनास्थल पर जाकर युवक को छुड़ाकर थाने ले आई. पुलिस अब केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- धार में रेलवे पुल बनाते समय गिरी क्रेन, मैजिक वाहन में सवार लोग दबे; दो की दर्दनाक मौत