धोखा देकर प्रेमिका ने किसी और से की सगाई', SP दफ्तर न्याय मांगने पहुंचा प्रेमी; 50 लाख से ज्यादा के लिए महंगे गिफ्ट

Rewa News: एक युवक रीवा एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा. उसका कहना है कि प्रेमिका ने शादी का वादा कर उससे महंगे गिफ्ट ले लिए, लेकिन अब उसने किसी और से सगाई रचा ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धोखा देकर प्रेमिका ने किसी और से की सगाई', SP दफ्तर न्याय मांगने पहुंचा प्रेमी; 50 लाख से ज्यादा के लिए महंगे गिफ्ट

Riwa News: रीवा जिले में एक ऐसा मामला पुलिस के पास पहुंचा है, जिसे सुनकर वह भी हैरान हो गई. एक प्रेमी ने पुलिस अधीक्षक (SP) के पास पहुंचकर शिकायत दी और बताया कि उसकी एक लड़की से जान-पहचान हुई. दोनों के बीच शादी को लेकर वादा हुआ. उसने लड़की को 50 लाख रुपये से ज्यादा का सामान दे दिया. अब लड़की की दूसरी जगह शादी हो रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वो विधिक सलाह लेंगे, उसके बाद कार्यवाही करेंगे.

क्या है पूरा मामला

आजाद नगर निवासी विवेक शुक्ला ने बताया कि उसकी एक लड़की से बातचीत शुरू हुई. मिलना-जुलना हुआ तो दोनों करीब आ गए. पसंद करने के बाद प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने एक-दूसरे से शादी का वादा किया. धीरे-धीरे गिफ्ट का सिलसिला शुरू हो गया. उसने लड़की को हीरे की अंगूठी से लेकर 44000 का हैंडबैग और 25000 का चश्मा, तीन आईफोन दिए थे.

Advertisement

50 लाख से ज्यादा के दिए गिफ्ट

आरोप है कि लड़की ने 50 लाख रुपये से ज्यादा ले लिए. इसमें कैश, मोबाइल, हीरे और सोने-चांदी के जेवर, महंगी घड़ियां, कीमती कपड़े शामिल हैं. युवक का कहना है कि अब लड़की दूसरी जगह शादी कर रही है. दोनों के बीच प्रेम संबंध तीन साल तक रहे.

Advertisement

युवक का कहना है कि अगर वह अपने पैसे मांग रहा है तो लड़की उसे धमकी दे रही है. खुद को पूर्व विधायक की भतीजी बता रही है. प्रेमी ने बताया कि उसने प्रेमिका के पिता से बात की तो उन्होंने पैसे बापस करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब पैसे मांगो तो धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sidhi News: करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाली फर्म सिर्फ कागजों पर, जब ठिकाने पर पहुंची GST टीम तो उड़े होश

इस तरह हुआ खुलासा

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किसी के साथ घूमते हुए देखा था. जब उससे पूछा तो प्रेमिका ने बताया कि उसकी उस लड़के से सगाई हो गई है, जो उसका पुराना प्रेमी था.

कई बार मांगने पर भी जब उसको पैसे वापस नहीं मिले तो उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर शिकायत की. उसने पुलिस अधीक्षक को कई सबूत दिए हैं. इसके अलावा उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Topics mentioned in this article