विज्ञापन

धोखा देकर प्रेमिका ने किसी और से की सगाई', SP दफ्तर न्याय मांगने पहुंचा प्रेमी; 50 लाख से ज्यादा के लिए महंगे गिफ्ट

Rewa News: एक युवक रीवा एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा. उसका कहना है कि प्रेमिका ने शादी का वादा कर उससे महंगे गिफ्ट ले लिए, लेकिन अब उसने किसी और से सगाई रचा ली है.

धोखा देकर प्रेमिका ने किसी और से की सगाई', SP दफ्तर न्याय मांगने पहुंचा प्रेमी; 50 लाख से ज्यादा के लिए महंगे गिफ्ट

Riwa News: रीवा जिले में एक ऐसा मामला पुलिस के पास पहुंचा है, जिसे सुनकर वह भी हैरान हो गई. एक प्रेमी ने पुलिस अधीक्षक (SP) के पास पहुंचकर शिकायत दी और बताया कि उसकी एक लड़की से जान-पहचान हुई. दोनों के बीच शादी को लेकर वादा हुआ. उसने लड़की को 50 लाख रुपये से ज्यादा का सामान दे दिया. अब लड़की की दूसरी जगह शादी हो रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वो विधिक सलाह लेंगे, उसके बाद कार्यवाही करेंगे.

क्या है पूरा मामला

आजाद नगर निवासी विवेक शुक्ला ने बताया कि उसकी एक लड़की से बातचीत शुरू हुई. मिलना-जुलना हुआ तो दोनों करीब आ गए. पसंद करने के बाद प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने एक-दूसरे से शादी का वादा किया. धीरे-धीरे गिफ्ट का सिलसिला शुरू हो गया. उसने लड़की को हीरे की अंगूठी से लेकर 44000 का हैंडबैग और 25000 का चश्मा, तीन आईफोन दिए थे.

50 लाख से ज्यादा के दिए गिफ्ट

आरोप है कि लड़की ने 50 लाख रुपये से ज्यादा ले लिए. इसमें कैश, मोबाइल, हीरे और सोने-चांदी के जेवर, महंगी घड़ियां, कीमती कपड़े शामिल हैं. युवक का कहना है कि अब लड़की दूसरी जगह शादी कर रही है. दोनों के बीच प्रेम संबंध तीन साल तक रहे.

युवक का कहना है कि अगर वह अपने पैसे मांग रहा है तो लड़की उसे धमकी दे रही है. खुद को पूर्व विधायक की भतीजी बता रही है. प्रेमी ने बताया कि उसने प्रेमिका के पिता से बात की तो उन्होंने पैसे बापस करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब पैसे मांगो तो धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Sidhi News: करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाली फर्म सिर्फ कागजों पर, जब ठिकाने पर पहुंची GST टीम तो उड़े होश

इस तरह हुआ खुलासा

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किसी के साथ घूमते हुए देखा था. जब उससे पूछा तो प्रेमिका ने बताया कि उसकी उस लड़के से सगाई हो गई है, जो उसका पुराना प्रेमी था.

कई बार मांगने पर भी जब उसको पैसे वापस नहीं मिले तो उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर शिकायत की. उसने पुलिस अधीक्षक को कई सबूत दिए हैं. इसके अलावा उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close