Gang Rape Case: बेहोशी की हालत में घर पहुंची आठ दिन पहले गुम हुई लड़की! गैंगरेप की आशंका

Rewa Gang Rape Case: रीवा जिले में आठ दिन पहले घर से कोचिंग के लिए निकली लड़की शुक्रवार को घर पहुंच गई. बेहोशी की हालत में लड़की को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उससे गैंगरेप होने की आशंका जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीवा में आठ दिन पहले गुम हुई लड़की बेहोशी के हालत में पहुंची घर

Gang Rape Crime in Rewa: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बीते आठ दिन से लापता लड़की को आरोपी बेहोशी की हालत में घर के सामने फेंक कर लापता हो गए. परिजन लड़की को रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज गायनी वार्ड में किया जा रहा है. फिलहाल, नाबालिग बेहोशी की हालत में है. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके साथ गैंगरेप होने की आशंका जाहिर की जा रही है. हालांकि, लड़की के ठीक होने के बाद उसके बयान के आधार पर पुलिस मामले की अलग-अलग धाराओं में जांच शुरू करेगी. फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है.

क्या है रीवा में युवती के लापता होने की पूरी कहानी?

बीती 30 जुलाई को रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत एक लड़की अपने घर से कोचिंग के जाने के लिए निकली थी. उसके बाद वह लड़की लापता हो गई. जब लड़की घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने लड़की के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस गुमशुदा लड़की की तलाश कर रही थी. इसी दौरान, गुरुवार को बीती रात लड़की को कुछ लोग उसके घर के बाहर फेंक कर चले गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- School Fight: स्कूल में झगड़ा... ICU में छात्र...  10वीं के तीन छात्रों ने 11वीं के छात्र पर किए कई हमले

Advertisement

गैंगरेप का शक

माना जा रहा है कि 8 दिन पहले घर से कोचिंग के लिए निकली नाबालिग किशोरी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले बेहोश किया गया. उसके बाद उसको अज्ञात जगह में ले जाया गया, जहां उसके साथ कुछ बुरा किया गया है. हालांकि, वास्तविकता का पता लड़की के होश में आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस सहित तमाम लोगों को लड़की के ठीक होने का इंतजार है. उसके बाद ही पुलिस गुमशुदगी के अलावा लड़की के बयान के आधार पर अन्य मामलों में अपराध दर्ज करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- इंदौर में नवजात बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 महिलाओं समेत 11 गिरफ्तार

Topics mentioned in this article